उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में 21 वर्षीय सबीना (Sabina) ने अपने प्रेमी के लिए घर छोड़ा और फिर धर्म बदलकर (Conversion) मंदिर में शादी कर ली। सबीना ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म (Adopted Hinduism) अपना लिया है और अपना नाम सोनम रख लिया है। सबीना ने अपने प्रेमी के साथ मणिनाथ स्थित अगस्त मुनी आश्रम में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है। आचार्य केके शंखधार ने पहले दोनों का शुद्धिकरण कराया और फिर शादी कराई।
तीन साल से दोनों में चल रहा था प्रेम-प्रसंग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली के विशारतगंज निवासी सबीना पुत्री गुलशेर अहमद ने अपने प्रेमी के लिए इस्लाम धर्म छोड़ दिया। सबीना की दोस्ती बरेली के कुंदरिया खुर्द निवासी सोमपाल से हुई। सबीना ने बताया कि हमारे पड़ोस में सोमपाल की रिश्तेदारी है। सोमपाल अपनी रिश्तेदारी में आता था, वहीं पर उससे बातचीत शुरू हुई।
सबीना सिर्फ कक्षा 8 तक पढ़ी हुई है, जबकि सोमपाल दसवीं पास है। तीन साल से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों मोबाइल पर बात करते थे। सोमपाल ने ही प्रेमिका सबीना उर्फ सोनम को मोबाइल दिया था। जहां परिवार से चोरी छिपे सबीना मोबाइल से प्रेमी से बात करती थी।
प्रेमी के लिए अपनाया हिंदू धर्म
सबीना ने बताया कि मैं अपने प्रेमी सोमपाल की खातिर मुस्लिम से हिंदू बनी हूं। मुझे हिंदू धर्म में अधिक विश्वास है। सबीना उर्फ सोनम ने बताया कि मैं बालिग हूं और आधार कार्ड में मेरी जन्म तारीख 5 मार्च 2002 की है। मुझे खुद फैसला लेने का अधिकार है।
सबीना ने कहा कि मेरी आस्था हिंदू धर्म में है और देवी देवताओं का मानती हूं। इसलिए अपने प्रेमी सोमपाल की खातिर धर्म परिवर्तन कर मंदिर में शादी कर रही हूं। युवती का कहना है कि मेरे परिवार ने मुझे नाबालिग बताते हुए थाने में अपहरण का केस दर्ज करा दिया, लेकिन मैं बालिग हूं और कोर्ट में अपने प्रेमी के साथ शादी करने के सबूत दूंगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )