उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और उनपर हमलों की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। एटा जिले के सकीट में आधा दर्जन दबंगों ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की है। इस घटना में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।
मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर से भी की गई मारपीट
मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे विवाद का कारण यातायात व्यवस्था बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि दो पुलिसकर्मी दलवीर और अमित कुमार यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। उसी दौरान उनका दबंगों से विवाद हो गया था।
विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर सब इंस्पेक्टर नीलकमल और हेड कांस्टेबल राकेश भी पहुंच गए। सूत्रों ने बताया कि इन दोनों पुलिसकर्मियों के साथ दबंगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। वहीं, मामले में एक हमलावर योगेश यादव पुत्र ब्रजेश कुमार निवासी रिवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि आधा दर्जन दबंग फरार होने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस फरार दबंगों की तलाश कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )