शर्मनाक! औरैया के DM सुनील कुमार वर्मा ने फहरा दिया उल्टा झंडा, Video वायरल होने पर दी सफाई

जहाँ एक तरफ पूरा देश 75वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मना रहा है, वहीँ दूसरी तरफ यूपी के औरैया जिले से कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे जिले के डीएम उल्टा तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहे तिरंगे में हरा रंग ऊपर है, जबकि केसरिया नीचे. हालाँकि डीएम ने इस वीडियो को राष्ट्रीय ध्वज फहराने की टेस्टिंग के समय का वीडियो बताया है और बाद में तय समय पर राष्ट्रीय ध्वज ठीक कराकर फहराने की जानकारी देने के साथ वीडियो भी उपलब्ध कराया है.


वीडियो वायरल होने पर उठे सवाल

जानकारी के मुताबिक, औरेया के ककोर मुख्यालय का सुबह-सुबह एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें डीएम सुनील कुमार वर्मा उल्टा ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान के दौरान सावधान मुद्रा में खड़े नजर आ रहे हैं. फहराये गए राष्ट्रध्वज में ऊपर की पट्टी हरी, मध्य सफेद और नीचे की पट्टी केसरिया दिखाई दे रही है. उल्टा ध्वज फहराने के बाद उसे सलामी देने के लिए मातहतों ने हाथ भी उठा लिए और वह भी राष्ट्रीय ध्वज के रंगों की पहचान ठीक से नहीं कर सके. यह पूरा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वाट्सएप, फेसबुक आदि पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद डीएम पर सवाल उठने का सिलसिला शुरू हो गया.


डीएम ने कहा ये

इस मामले में औरैया जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि ध्वजारोहण से पहले टेस्टिंग (पूर्वाभ्यास) किया जाता है. टेस्टिंग के समय यदि कमियां दिखती हैं तो उन्हें तत्काल दूर कर लिया जाता है. वायरल वीडियो भी टेस्टिंग के समय का है. यह कार्य मुझसे कराया गया और किसी कर्मी ने जानबूझकर उल्टे ध्वज का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. टेस्टिंग के समय ही उल्टा ध्वज दिखने पर तत्काल उसे सीधा करा दिया गया था और फिर तय समय आठ बजे पर पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया गया है.


Also Read: UP Police के मुख्यालय पर DGP ने किया ध्वजारोहण, कोरोना काल में शहीद पुलिसकर्मियों को किया याद


Also read: यूपी: IPS अजय साहनी समेत 9 पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार, नोएडा CP समेत 4 को राष्ट्रपति पदक, 73 को मिलेगा पुलिस मेडल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )