‘हमसे लल्ला, रसगुल्ला, डामर कहती हैं लड़कियां, मांगे मांफी’, 7वीं के छात्रों की प्रिंसिपल को लिखी एप्लीकेशन वायरल

उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) स्थित नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) के छात्रों का शिकायती पत्र इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. प्रिंसिपल को यह पत्र सातवीं क्लास के छात्रों ने लिखा. इसमें उन्होंने अपने साथ पढ़ने वाली लड़कियों की शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि लड़कियां उन्हें बार-बार गलत नामों से पुकार कर चिढ़ाती है. इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस शिकायती पत्र को कक्षा सात के लड़कों द्वारा लड़कियों की हरकत से परेशान होकर प्रिंसिपल को लिखा गया है. लेटर में उन्होंने लिखा है कि लड़कियां उन्हें अजब-गजब नाम से चिढ़ाती हैं. इतना ही नहीं, कक्षा में लड़कियां शोर भी मचाती हैं. छात्रों ने मांग की है कि लड़कियां उनसे माफी मांगे, क्योंकि वह उन्हें गलत नामों से बुलाती हैं.

क्या लिखा है एप्लीकेशन में ?
कक्षा सात के छात्रों ने शिकायती पत्र में लिखा, “कक्षा सात (अ) की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने हेतु” इसके बाद छात्रों ने विस्तार में लिखा,”महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं. हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं. अमिनेश को डामर कहती हैं और अनमोल से रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो. लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं. गाना गाती हैं और डायलॉग बाजी करती हैं. ओम फोम धर्राटे काट रही हैं.”

परेशान करने वाली लड़कियों के लिखे हैं नाम भी 
इस आवेदन में लड़कों ने शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम भी लिखे हैं. जिनमें जानवी, शिखा, रितु, काजल और अवनी हैं. यह एप्लीकेशन अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस एप्लीकेशन को पढ़ने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

2 महीने पहले छात्रों ने लिखा था एप्लीकेशन
वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय तैयापुर में जब पड़ताल की गई तो पता चला यह लेटर 2 माह पहले छात्रों ने लिखा था. जिस पर स्कूल टीचर व लड़कियों के हॉस्टल की प्रभारी रीतू नंदी ने लड़कियों को समझाया गया. उनके अभिभावकों से भी इस संबंध में बात की गई. तब से लेकर अब तक पूरा मामला शांत है. जबकि कालेज के प्राचार्य संजीव गाता ने पूरे मामले की जांच की बात कही है.

Also Read: हिंदू संगठन की मांग, कुतुब मीनार का नाम बदलकर रखा जाए ‘विष्णु स्तंभ’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )