ये साल क्रिकेट जगत के लिए काफी दुख भरा निकल रहा है। दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स एक कार एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। खबर मिलते ही मौके पर कई बचाव दल की टीमें पहुंची। हर संभव कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। फिलहाल अभी तक फोरेंसिक टीम जिस जगह हादसा हुआ है, वहां की गहनता से जांच कर रही है। हर एंगल से जांच की जा रही है लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स हादसे की ओर ही इशारा कर रहे हैं। एंड्रयू का जीवन काफी विवादों भरा रहा है। इन्होंने हरभजन सिंह पर भी अभद्र टिप्पणी की थी।
अकेले ही ड्राइव कर रहे थे कार
जानकारी के मुताबिक, साल 2022 ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत के लिए दुख भरा साबित हुआ है। मार्च में शेन वार्न और राड मार्श की मौत हुई थी। अब दो महीने के बाद ही साइमंड्स की मौत हो गई। एंड्रयू के साथ यह हादसा शनिवार रात करीब 10.30 बजे हुआ। टाउन्सविले से 50 किलोमीटर दूर हर्वे रेंज में एंड्रयू साइमंड्स की तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसा इतना बड़ा था कि कार पलट गई थी। हादसा के वक्त साइमंड्स कार को अकेले ही ड्राइव कर रहे थे। एक्सीडेंट के बाद एंड्रयू साइमंड्स को जब अस्पताल लाया गया था तो उनकी हालत बेहद नाजुक थी। उन्होंने साइमंड्स को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
विवादों से भरा था जीवन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2008 में खेले गए सिडनी टेस्ट मैच के दौरान इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने दावा किया था कि भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की थी और उन्हें मंकी (बंदर) कहा था। इस मामले को ‘मंकीगेट’ कहा जाता है।
साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिये अपना अंतिम मैच मई 2009 में खेला था। एक महीने बाद शराब पीने और अन्य मुद्दों पर नियमों का उल्लंघन करने के लिये टी20 वर्ल्ड कप के बीच से स्वदेश भेज दिया गया था और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनका अनुबंध समाप्त कर दिया था। इसके बाद वह कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल सके।