बाहुबली को पछाड़ आगे निकली Marvel Series की दमदार फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’

बॉलीवुड: हॉलीवुड में मर्वेलस सीरीज की सबसे बड़ी फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ को रिलीज़ हुए तीन दिन हो गए हैं और इस फिल्म का क्रेज अभी भी फैंस के दिमाग से उतरा नहीं है. इस फिल्म में एक्शन और इमोशन का ऐसा भंडार है जो लगातार धमाकेदार कमाई कर रहा है. वीकेंड पर शानदार कलेक्शन करते हुए ‘अवेंजर्स एंडगेम’ ने 56 करोड़ रुपये अपने तीसरे दिन पर कमा लिए है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 160 करोड़ रुपये हो गया है और साथ ही ‘अवेंजर्स एंडगेम’ ने भारत की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली 2’ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


फिल्म ‘अवेंजर्स एंडगेम’ ने पहले दिन 53 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 51 करोड़ रुपये और पहले वीकेंड पर 56 करोड़ रुपये कमाई कर ली है. इसके साथ ही ‘अवेंजर्स एंडगेम’ ने टोटल कमाई 160 करोड़ रुपये कर ली. तो वहीं भारत की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली 2’ का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.



Image result for avenger endgame vs bahubali

Image result for avenger endgame vs bahubali

जहां बाहुबली 2 को 100 करोड़ पार करने में 3 दिन लगे थे वहीं ‘अवेंजर्स एंडगेम’ ने 100 करोड़ के क्लब में खुद को दूसरे ही दिन शामिल कर लिया. भले ही ओपनिंग कमाई का रिकॉर्ड ‘अवेंजर्स एंडगेम’ बाहुबली 2 का ना तोड़ पाई हो लेकर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.



Also Read: शमा सिकंदर की इस सेक्सी लुक्स वीडियो को देखकर फैंस हुए मदहोश


फिल्म को रुसो ब्रदर्स (जो और एंथोनी) ने डायरेक्ट की है और  फिल्म ब्रह्मांड थानोस की कहानी को दर्शाता है, पागल टाइटन शेष सुपरहीरो द्वारा मारे जाने वाला है. रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ब्री लार्सन, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, जेरेमी रेनर और स्कारलेट जोहानसन ने फिल्म में लीड रोल में हैं.


Also Read: शर्लिन चोपड़ा ने बेड पर दिए ऐसे-ऐसे पोज़ फैंस की रुकी धड़कन, देखें Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )