यूपी: अब सिपाहियों को नहीं सुननी पड़ेगी अफसरों की फटकार, पुलिस विभाग का ‘अवकाश ऐप’ देगा खुशी

अक्सर पुलिसकर्मियों को पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने के लिए विभाग से छुट्टी नहीं मिल पाती है, जिसकी वजह से पुलिसवाले तनाव का शिकार हो जाते हैं। कई बार तो छुट्टी मांगने के दौरान उन्हें अफसर की फटकार भी सुननी पड़ती है। इन समस्याओं से पुलिसकर्मियों को निजात दिलाने के लिए पुलिस विभाग ने एक नया ऐप लॉच किया है। इसके जरिए अब पुलिसकर्मी छुट्टी की मंजूरी घर बैठे ही पा सकते हैं।


पुलिसकर्मियों को नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ जिले में पुलिस विभाग के लिए नया एप लॉच किया जा रहा है। इस एप के जरिए पुलिसवालों को छुट्टी के लिए अब ऑफिस के चक्कर भी नहीं काटने होंगे, क्योंकि इस एप के जरिए पुलिस को घर बैठे ही छुट्टी की मंजूरी मिल जाया करेगी। सूत्रों ने बताया कि अलीगढ़ में मोबाइल अवकाश एप पर छुट्टी लेने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी।


Also Read: UP में पुलिस कमिश्नर सिस्टम चाहते हैं राज्यपाल, IPS एसोसिएशन ने किया समर्थन, क्या मानेंगे IAS अधिकारी?


बताया जा रहा है कि सिपाहियों को छुट्टी लेने के लिए अब एप्लीकेशन लिखकर नहीं लगाना पड़ेगा। इस मोबाइल ऐप से छुट्टी मिलने का आदेश मिल जाया करेगा। बता दें कि सिपाहियों को छुट्टी लेने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसकी वजह से उन्हें अधिकारियों की फटकार का सामना भी करना पड़ता था। इस ऐप के शुरू होते ही कांस्टेबलों को अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न अधिकारियों की फटकार सुननी पड़ेगी।


Also Read: यूपी: अपनी मांगो को लेकर योगी सरकार के खिलाफ ‘खाकी’ का प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों से हुई तीखी झड़प


अधिकारियों पर नहीं लगेंगे प्रताड़ित करने के आरोप

वहीं दूसरी ओर अवकाश लेने की स्थिति में कांस्टेबलों द्वारा जो पुलिस अधिकारियों पर पैसे लेने व प्रताड़ित करने का आरोप लगता रहता है। इस सब से अब अधिकारियों को भी छुटकारा मिलेगा। इस अवकाश ऐप से कांस्टेबलों में खुशी का माहौल बन गया है। साथ ही इस अवकाश ऐप के शुरू होते ही पुलिस कांस्टेबल भी अब समय से अपने परिवार के दायित्व को पूरा कर सकेंगे।


Also Read: खुलासा: सिपाही से ‘बेइज्जती का बदला’ लेना चाहता था मुखबिर आमिर, हथियारों की खेप बरामद होने का बहाना बना ले गया था जंगल


एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कांस्टेबल जो हमारे काम करते हैं, उनकी काफी ज्यादा परिवारिक समस्या भी रहती है, उनको समय से छुट्टी देना आवश्यक रहता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए हम लोगों ने एक एप्लीकेशन बनाई है। उन्होंने बताया कि कोई भी कांस्टेबल को अब अधिकारी के पास जाना और फिजिकल प्रजेंट होने की जरूरत नहीं है।


Also Read: शाहजहांपुर: पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला, हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की मारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग


एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि एप्लीकेशन देने की भी जरूरत नहीं है। इस ऐप के जरिए अब छुट्टी की एप्लीकेशन डाल सकते है। उसी हिसाब से जितनी भी छुट्टियां उसको देय होंगी वह छुट्टियां उनको तुरंत वहीं से हम लोग दे देंगे। ऐप पर ही उस पर आदेश भी हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे बार-बार किसी के ऑफिस पर पेश होने की जरूरत नहीं है। साथ ही ये जो आरोप लगते हैं कि हम से रुपये मांगे जा रहे हैं और प्रताड़ित किया जा रहा है। छुट्टी नहीं दी जा रही है। ऐसी समस्त शिकायतें भी आना बंद हो जाएंगी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )