खुलासा: सिपाही से ‘बेइज्जती का बदला’ लेना चाहता था मुखबिर आमिर, हथियारों की खेप बरामद होने का बहाना बना ले गया था जंगल

यूपी के मेरठ जिले में सिपाही अंकुर चौधरी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने कातिल मुखबिर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आमिर ने खुलासा किया कि उसने हत्या करने से पहले शराब पी थी और इसके बाद बहाने से ले जाकर अंकुर की हत्या कर दी। कत्ल को आत्महत्या दिखाने के लिए अंकुर के हाथ में तमंचा रखकर एक फायर किया, जिससे हाथ में बारूद लग जाए। आरोपी को लेकर पुलिस ने क्राइम ऑफ सीन दोबारा दोहराया और रि-क्रिएशन करते हुए वीडियो भी बनाई गई।


सिपाही से बदला लेना चाहता था आमिर

पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी देहात राजेश कुमार, एएसपी क्राइम सतपाल अंतिल, एएसपी ट्रेनी और सीओ मवाना ने फलावदा कस्बा चौकी पर तैनात सिपाही अंकुर की हत्या का खुलासा किया। बता दें कि 10 जनवरी की रात को सिपाही अंकुर की गोली मारकर चौकी के पास ही हत्या कर दी गई थी। इस केस में कई अधिकारियों समेत क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की चार टीमों को लगाया गया था। इसके बाद पुलिस ने 11 सौ मोबाइल फोन का डाटा जुटाया और 80 से ज्यादा संदिग्ध पर जांच का फोकस रहा। इस दौरान चर्चा रही कि आमिर निवासी मोहल्ला कुरैशियान अंकुर का ही मुखबिर था और उसके साथ ही ज्यादा रहता था।


Also Read: ADG ने बढ़ाया 5 गुना ‘मूंछ भत्ता’, रौबदार मूछों वाले जवान बढ़ाएंगे PAC की शान


इसके बाद पुलिस ने आमिर की घेराबंदी शुरू की तो वो फरार हो गया। पुलिस ने आमिर को मंगलवार को दबोच लिया और पूछताछ की। आमिर ने खुलासा किया कि तीन जनवरी को उसने अंकुर को सूचना दी थी कि मौजीपुरा रोड पर एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक मौजूद हैं और किसी ने देखा तो माहौल बिगड़ सकता है।


अंकुर मौके पर पहुंचा तो पता चला कि जिनकी सूचना दी गई थी वो पति-पत्नी हैं। इसी बात को लेकर अंकुर ने आमिर को जमकर हड़काया और गाली दे दी। इसके बाद वहीं छोड़कर चौकी पर आ गया। बकौल आमिर कुछ लोगों के सामने अंकुर ने गाली दी तो शर्मिंदगी हुई। इसी बात का बदला लेने के लिए हत्या की योजना बनाई और 10 जनवरी की रात को चौकी से अंकुर को बुलाकर ले गया।


Also Read: UP में पुलिस कमिश्नर सिस्टम चाहते हैं राज्यपाल, IPS एसोसिएशन ने किया समर्थन, क्या मानेंगे IAS अधिकारी?


मुखबरि आमिर ने धोखे से मारी अंकुर को गोली

10 जनवरी की रात को करीब डेढ़ बजे आमिर चौकी पर पहुंचा। उस वक्त आमिर ने शराब पी रखी थी। सिपाही अंकुर मोबाइल पर बात करते हुए चौकी के बाहर टहल रहा था। आमिर ने बताया कि खेत में तमंचा फैक्ट्री चल रही है और अंकुर को बहाने से साथ ले गया। अंकुर जैसे ही कलेसर के पास खेत पर पहुंचा तो आमिर ने पीछे से अंकुर के पेट से सटाकर गोली मार दी। इसके बाद अंकुर के सिर पर गोली मारी। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए अंकुर के हाथ में तमंचा रखकर फायर कराया। इससे उसके हाथ पर बारूद की ब्लैकनिंग आ गई।


Also Read: यूपी: अपनी मांगो को लेकर योगी सरकार के खिलाफ ‘खाकी’ का प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों से हुई तीखी झड़प


बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम ने कातिल का सुराग मोबाइल लोकेशन से निकाला। ब्लाइंड केस में सर्विलांस देख रहे जयवर्धन और उनके साथियों ने घटनास्थल के आसपास इस्तेमाल किए गए कई मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला। आमिर का मोबाइल भी सर्विलांस पर लिया गया था। इस दौरान पुलिस को सुराग मिल गया कि आमिर ने ही कत्ल किया है। इसके बाद आमिर को ट्रेस किया गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें  फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )