अयोध्या (Ayodhya) में दलित युवती की नृशंस हत्या के मामले में सियासी घमासान तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी (Samajwdi Party) के सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) इस घटना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उनके इस व्यवहार को ‘नौटंकी’ करार दिया और सपा पर बड़ा हमला बोला।
सीएम ने कहा- सपा का कोई दरिंदा होगा शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवधेश प्रसाद के रोने को नाटक बताते हुए कहा कि जब इस घटना की जांच होगी, तो इसमें भी सपा के किसी ‘दरिंदे’ के शामिल होने का खुलासा होगा। उन्होंने कहा, ‘सपा हर माफिया के साथ खड़ी होती है। जहां भी कोई घटना होती है, उसमें सपा का हाथ होता है या वह शामिल होती है। अयोध्या में एक बेटी के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, लेकिन इस पर जो नौटंकी आज सपा सांसद कर रहे हैं, जब जांच होगी तो इसमें भी कोई सपा का दरिंदा जरूर शामिल होगा।’
राहुल गांधी ने भी दी इस घटना पर प्रतिक्रिया
वहीं, इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवीय घटना और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बेहद शर्मनाक है। यदि प्रशासन ने समय रहते पीड़ित परिवार की गुहार सुनी होती, तो शायद उसकी जान बच सकती थी। आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा?’
अयोध्या में दलित युवती की हत्या से उपजा विवाद अब राजनीतिक तूल पकड़ चुका है। एक ओर सरकार इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रही है, तो दूसरी ओर विपक्ष इसे दलित अत्याचार के रूप में उठा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग तेज होती जा रही है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.