Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर ‘ऑपरेशन इलेवन’ से होगा क्राउड मैनेजमेंट, CM योगी के निर्देश पर तैयार विशेष प्लान

महाकुंभ (Mahakumbh) में बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए ऑपरेशन इलेवन (Operation Eleven) के तहत एक विशेष क्राउड मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर इस योजना को लागू किया गया है, जिससे वनवे रूट के तहत श्रद्धालुओं का सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान पांटून पुलों पर भीड़ नियंत्रण के विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। त्रिवेणी घाटों पर भीड़ का दबाव कम करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और बैरिकेडिंग की संख्या बढ़ा दी गई है।

ऑपरेशन इलेवन: ऐसे होगी भीड़ नियंत्रण की रणनीति

1. वन वे रूट पर सख्ती

बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर वनवे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया जाएगा। प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है, जिससे अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। पांटून पुलों पर सुगम यातायात बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।

Also Read: अयोध्या में दलित युवती की हत्या मामला: सपा सांसद अवधेश प्रसाद के फूट-फूट कर रोने को CM योगी ने बताया नौटंकी

2. न्यू यमुना ब्रिज पर कड़ी निगरानी

नैनी से संगम की ओर जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। एक अतिरिक्त राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में PAC की एक कंपनी तैनात की गई है। मोटर साइकिल दस्ते लगातार गश्त करेंगे और ब्रिज की रेलिंग को सुदृढ़ किया गया है, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

3. शास्त्री सेतु पर विशेष सुरक्षा

झूंसी से संगम की ओर यातायात नियंत्रित करने के लिए एक राजपत्रित अधिकारी और एक PAC कंपनी तैनात की गई है। मोटर साइकिल दस्तों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

4. टीकरमाफी मोड़ पर भीड़ नियंत्रण

झूंसी से टीकरमाफी मोड़ आने वाले वाहनों को कटका तिराहा, जिराफ चौराहा, छतनाग मोड़ और समुद्रकूप मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़कों के डिवाइडर समतल किए गए हैं।

5. फाफामऊ एवं पांटून पुलों पर विशेष इंतजाम

फाफामऊ पुल और अन्य पांटून पुलों पर PAC की तैनाती की गई है। दो मोटरसाइकिल दस्ते लगातार निगरानी करेंगे, जिससे यातायात बाधित न हो।

6. रेलवे स्टेशन और बस संचालन के विशेष इंतजाम

झूंसी रेलवे स्टेशन पर PAC के साथ एक राजपत्रित अधिकारी को तैनात किया गया है। ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के लिए रेलवे अधिकारियों से समन्वय किया जा रहा है।

Also Read: Mahakumbh 2025: CM योगी का ने कहा- एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी

7. झूंसी क्षेत्र में विशेष बस संचालन

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर और वाराणसी के लिए बस संचालन की विशेष व्यवस्था की गई है। शटल बसें सरस्वती द्वार, अन्दावा और सहसों के बीच चलाई जाएंगी।

8. प्रयाग जंक्शन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था

तीन पुलिस उपाधीक्षकों के नेतृत्व में PAC की दो कंपनियां तैनात की गई हैं। युधिष्ठिर चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जाएगा।

9. प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक डायवर्जन

बालसन चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा और नागवासुकी क्षेत्र की ओर जाने वाले मार्गों पर पुलिस बल और PAC की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं के लिए आईईआरटी पार्किंग और मंडलायुक्त कार्यालय तिराहे से वैकल्पिक रूट बनाए गए हैं।

10. आपातकालीन स्थिति के लिए विशेष प्रबंध

अन्दावा और सहसो चौराहे पर नौ मोटर साइकिल दस्ते निगरानी करेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्रेन और अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।

11. अतिरिक्त फोर्स और सुरक्षा इंतजाम

अमृत स्नान पर्व के लिए दो कंपनी RAF और तीन कंपनी PAC को अतिरिक्त रूप से तैनात किया गया है। 56 क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और 15 मोटर साइकिल दस्तों की तैनाती की गई है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि

महाकुंभ में बसंत पंचमी स्नान को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए ऑपरेशन इलेवन के तहत सुरक्षा और यातायात नियंत्रण की विस्तृत योजना बनाई गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.