मथुरा में आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) पर हुए हमले के विरोध में लखनऊ (Lucknow) में आज आजाद समाज पार्टी द्वारा बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। इसी के तहत पार्टी कार्यकर्ता राजभवन घेराव के लिए निकले हैं। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हजरतगंज क्षेत्र के चारों तरफ कड़ी बैरिकेडिंग की गई है और राजभवन जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
तीन मेट्रो स्टेशन किए गए बंद
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज और बापू भवन सचिवालय मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। लखनऊ शहर को अलर्ट पर रखा गया है और परिवहन निगम की बसों को अवध बस स्टॉप से ही वापस भेजा जा रहा है। हजरतगंज और उसके आसपास के करीब तीन किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
लखनऊ सहित सभी राज्यों की राजधानियों में आजाद समाज पार्टी का आक्रोश आंदोलन
लखनऊ के परिवर्तन चौक पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटे
हजारों की संख्या में नेताओं व कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा नजरबंद किया गया है।@BhimArmyChief @AzadSamajParty pic.twitter.com/NjEh7aVPSm
— Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) March 10, 2025
कार्यकर्ताओं की धरपकड़ तेज
प्रदर्शन से पहले पुलिस ने कई आजाद समाज पार्टी (ASPA) नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया है। इनमें जिला संगठन मंत्री सूफियान खान और नगर महासचिव मोहम्मद दाऊद का नाम शामिल है। इसके अलावा बरेली में भी देर रात पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, जो चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए लखनऊ जाने वाले थे।
Also Read: मेरठ में सीएम योगी की बड़ी सौगात: 1261 युवा उद्यमियों को मिला लोन, 48 करोड़ का ऋण वितरित
पुलिस ने संभाला मोर्चा
परिवर्तन चौक पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है, जहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक से राजभवन तक पैदल मार्च निकालने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने पहले ही मोर्चा संभालते हुए प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी।
प्रदर्शन में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ किशोर, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित गौतम, प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक और जिलाध्यक्ष अजय भारती समेत कई जिलों के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।