‘मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा, दी जाए Z श्रेणी सुरक्षा’, आजम खान की योगी सरकार से अपील

 

हाल ही में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को योगी सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। जिसके बाद अब सपा सांसद आजम खान ने भी योगी सरकार से अपील करते हुए अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए अपनी और अपने अपने परिवार की जान को खतरा बताया है। बता दें कि आजम खान को अभी वाई श्रेणी (‘Y’ Category) की सुरक्षा मिलती है। 2017 से पहले आजम खान को जेड श्रेणी सुरक्षा मिली हुई है। पर बीजेपी सरकार आने के बाद सुरक्षा घटा दी गई थी।

मीडिया से की बात

जानकारी के मुताबिक, आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे कई धमकिया मिली हैं। मेरे परिवार को भी कई धमकियां दी गई हैं। इसलिए मैं उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करता हूं कि मेरी जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस कर दी जाए। उन्होंने कहा कि अभी मेरे पास वाई श्रेणी की सुरक्षा है जिसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है।

बता दें कि 2017 में योगी सरकार ने आने के बाद शुरुआत में ही वीआईपी की सुरक्षा को लेकर कई बड़े फैसले लिए थे, जिसके तहत आजम खान समेत डिंपल यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव की जेड श्रेणी की सुरक्षा को कम करके वाई श्रेणी कर दिया गया था। आजम खान हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आए हैं।

क्या होती है ‘Z’ श्रेणी सुरक्षा ?

बता दें कि ‘Z’ श्रेणी सुरक्षा तीसरी सबसे उच्च सुरक्षा श्रेणी है जो वीआईपी को दी जाती है। जिसमें 22 सुरक्षाकर्मी होते है। इन में से पांच एनएसजी कमांडो हर समय मौजूद रहते हैं। इसमें आईटीबीपी ( Indo- Tibetan Border Police) और सीआरपीएफ (CRPF) के अधिकारी सुरक्षा में लगाये जाते है। ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा में एस्कॉर्ट और पायलट वाहन दिए जाते हैं।

हाल ही में ओमप्रकाश राजभर को मिली वाई श्रेणी सुरक्षा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को योगी सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है। सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट देने तोहफा के तौर पर देखा जा रहा है। राजभर इन दिनों समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर लगातार तंज कसने के लिए भी सुर्खियों में हैं। जल्द ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा में जवान तैनात होंगे। बीती शाम राजभर को अखिलेश सरकार की तरफ से भी एक लेटर जारी कर दिया है कि अब वो जहां चाहे वहां जा सकते हैं।

Also Read: अखिलेश यादव का दिया ‘तलाक’ ओपी राजभर ने किया मंजूर, बताया- अगला निकाह किससे करेंगे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )