उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के चिवटही गांव में रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज के बाद एक मुस्लिम शख्स ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) कर दी। गोली चलने की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मस्जिद के बाहर तैनात पुलिसकर्मी दौड़ पड़े। पुलिस ने फायरिंग की सूचना आला अफसरों को देते हुए आरोपी गालिब पुत्रलाल मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चिवटही गांव स्थित मस्जिद में रविवार की सुबह बकरीद की नमाज अदा की जा रही थी। नमाज के बाद लोग बाहर निकल रहे थे। इसी बीच स्थानीय निवासी गालिब पुत्र लाल मोहम्मद ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी। हालांकि, फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी है।
गोली चलने की आवाज से मस्जिद के बाहर अफरातफरी मच गई। मस्जिद के बाहर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी तो वह भागकर मौके की दौड़ पड़े। चौकी इंचार्ज राम निहाल ने इसकी जानकारी तत्काल आला अफसरों को दी।
वहीं, आला अफसरों के निर्देश पर गालिब को तत्काल असलहे के साथ हिरासत में ले लिया गया। उधर, सूचना पाकर सीओ सदर सौम्या सिंह, गंभीरपुर थाना प्रभारी राम प्रसाद बिंद भी घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )