अयोध्या में धमाके के आरोपी रहमतउल्ला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घर में ही हुआ था ब्लास्ट, बरामद हुआ था 9 बोरे में भरा विस्फोटक

उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) ने बीते 7 जुलाई को जिले के इनायतनगर थानाक्षेत्र में एक घर में हुए धमाके के आरोपी रहमतउल्ला को गिरफ्तार (Rahmatullah Arrested) कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की है। खास बात ये है कि इस मामले में शिकायतकर्ता खुद पुलिस बनी है। रहमतउल्ला को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।

अयोध्या पुलिस के अनुसार, रहमतउल्ला के अब्बा का नाम अब्दुला है, जो हैरिग्टनगंज के सेमरा गाँव में रहता है। उसको उसके घर से थोड़ी दूर रेवतीगंज चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में शिकायतकर्ता खुद चौकी इंचार्ज हैरिग्टनगंज सब इंस्पेक्टर यशवंत द्विवेदी हैं।

एफआईआर में सब इंस्पेक्टर यशवंत में बताया कि मैं 7 जुलाई रात 9 बजे अपने क्षेत्र में वारंटियों की तलाश कर रहा था। इस दौरान हमें बाजार में तेज धमाके की सूचना मिली तो मैं मौके पर पहुँचा। वहाँ कच्चा मकान टूट गया था और छत पर सीमेंट की चादर उड़ गई थी। विस्फोट में रहमतउल्ला का बेटा इमरान घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Also Read: बरेली में लव जिहाद: इमरान ने सुरेंद्र बनकर युवती को फंसाया, फिर अश्लील फोटो खींचकर जबरन धर्मांतरण और निकाह, मीट खाने को किया मजबूर

सब इंस्पेक्टर यशवंत ने आगे बताया कि सीनियर अधिकारियों और पड़ोसियों की मौजूदगी में घर की तलाशी ली गई। इस दौरान लगभग डेढ़ बोरी अधूरा बना अनार गोला, 2 बोरी राख, 10 किलो काली मिट्टी, सल्फर और अन्य विस्फोटक सामान बरामद हुआ। इस सामानों से बारूद की बू आ रही थी।  इस दौरान उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि इमरान अपने दो और साथियों के साथ गोला-बारूद का काम करता है।

इसके बाद मौके पर जमा भीड़ को हटाया गया और प्रत्यक्षदर्शियों से गवाही के लिए कहा गया। हालांकि, कोई गवाही के लिए आगे नहीं आया। विस्फोटक को बरामद कर के प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। पुलिस ने इस केस में इमरान और उसके 2 साथियों को विस्फोटक अधिनियम का दोषी माना है। इसी सिलसिले में इमरान के अब्बा को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )