बॉलीवुड: आज के समय में सोशल मीडिया लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, इस प्लेटफॉर्म के जरिए कोई भी रातों रात मशहूर हो सकता है. इस प्लेटफार्म पर हर कोई कुछ न कुछ ऐसा कर देता है जिससे वह लोगों को खुद की ओर आकर्षित करके खुद की वैल्यू बना लेता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जिसमें एक स्कूली बच्चे का गाना वायरल हुआ, जिसने अपने टीचर्स के सामने ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे गाना गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसकी रील इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है. अभी तक लोगों को यह पता नहीं चल पाया है की यह बच्चा कौन हैं और कहां का रहने वाला हैं. इस वीडियो पर जब रेपर बादशाह की नजर गई तो वह भी खुद को इसपर रील बनाने से रोक नहीं सके और इसके साथ ही वह उस बच्चे तक भी पहुंचे और वीडियो कॉल पर उसे चंड़ीगढ़ आने का न्योता दे दिया.
ख़बरों के अनुसार, यह बच्चा सहदेव है जो 5वीं में पढता है, साथ ही इसने यह गाना ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ तब गाया था जब सब कुछ सामान्य था और बच्चे स्कूल जाया करते थे. ये वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि अब देश में इसकी चर्चा है. छत्तीसगढ़ के दिरदो छिंदगढ़ ब्लॉक के उरमापाल गांव में रहता है. सहदेव के इस वीडियो को लाखों लोग पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस गाने के बारे में जब बॉलीवुड सिंगर बादशाह को पता चला तो उन्होंने उससे संपर्क किया. इसके बाद बादशाह ने सहदेव से वीडियो कॉल पर बात करके उसे चंड़ीगढ़ आने का न्योता दे दिया. इसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बादशाह, सहदेव के साथ गाना शूट कर सकते हैं.
सिंगर बादशाह ने वीडियो कॉल कर बच्चे से नाम पूछा और उससे ट्रेंडिंग गाना भी सुना. इसके बाद बादशाह ने कहा कि मेरे साथ गाना गाओगे. सहदेव ने भी हामी भर दी. उसकी हामी के बाद उन्होंने सहदेव को चंडीगढ़ बुलाया है. सहदेव के गाने का वीडियो सोशल मीडिया में लाखों बार देखा जा चुका है. कई मीम्स भी वायरल हुए हैं. सहदेव ने ये गाना गांव में हुई शादी-पार्टियों में सुना था, जिसको वह गुनगुनाता था. गाने को उसने जिस कॉन्फिडेंस से गाया है, लोग उसके कायल हो रहे हैं.
Also Read: Raj Kundra पर आरोप लगाने वाली मॉडल का दावा- मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां, आ रहे अश्लील मैसेज
Also Read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )