गाजियाबाद (Ghaziabad) में ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण के मामले (Conversion Case) में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में महाराष्ट से गिरफ्तार खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो (Baddo) का पाकिस्तान कनेक्शन (Pakistan Connection) सामने आया है। बद्दो के फोन से 30 पाकिस्तानी नंबर मिले हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान की कुछ ई-मेल आईडी भी मिली है। उसके मोबाइल से काफी डेटा मिला है, जो संदिग्ध है।
पुलिस ने बद्दो से की 8 घंटे तक पूछताछ
पुलिस ने आरोपी शहनवाज बद्दो से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि बद्दो ने फरारी के दौरान अपने मोबाइल का डेटा डिलीट किया है। पुलिस को आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन और लैपटॉप मिला है। बरामद मोबाइल और लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, बद्दो के मोबाइल में 2 ई-मेल आईडी मिली हैं, जिनमें एक उसी के नाम से है, जबकि दूसरी मेल आईडी किसी अन्य शख्स के नाम से है। इसमे एक मेल मिला है और उस मेल में पाकिस्तान की कुछ ई-मेल आईडी मिली हैं। आरोपी बद्दो द्वारा वेबसाइट का लिंक भेजकर मोबाइल में शानदार गेम का ऑफर दिया जा रहा था। इस केस में पाकिस्तान के 2 यूट्यूब चैनलों को भी चिन्हित किया गया है।
बद्दो के गैजेट्स की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार
इससे पहले मंगलवार को पुलिस आरोपी बद्दो को एसीजेएम-3 कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने बद्दो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब बद्दो के गैजेट्स की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट मिलने के बाद बद्दो को सामने बैठाकर काउंटर प्रश्न पूछे जाएंगे। संभवत: इसीलिए अभी तक कोर्ट से बद्दो का पुलिस कस्टडी रिमांड नहीं मांगा गया है।
23 साल का खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो महाराष्ट्र में ठाणे जिले के देवरीपाड़ा का रहने वाला है। बद्दो तीन भाई है। मां का नाम मुमताज है। पिता मकसूद की मौत हो चुकी है। पूरा परिवार शैंपू बनाने के कारोबार से जुड़ा हुआ है। बद्दो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था और ऑनलाइन गेम का एक्सपर्ट है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )