शक्तिकांत दास को मिला ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड, लंदन सेंट्रल बैंकिंग ने दिया सम्मान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को बुधवार यानी आज लंदन में सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 में गवर्नर ऑफ द ईयर अवॉर्ड (Governor of the Year Award) से सम्मानित किया गया है। शक्तिकांत दास को यह अवॉर्ड कोविड महामारी के दौरान लिए गए फैसलों और मुद्रास्फीति के कुशल प्रबंधन के लिए दिया गया है।

आयोजकों ने बयान जारी कर रहा कि आरबीआई गवर्नर ने कई जरूरी फैसले लिए हैं। उनके कार्यकाल में वर्ल्ड लीडिंग यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का तेजी से विस्तार हुआ है। उन्होंने मुश्किल समय में भारत का अच्छी तरह से नेतृत्व किया है।

Also Read: Twitter के पूर्व CEO ने भारत सरकार पर लगाया छापेमारी व धमकी देने का आरोप, केंद्र सरकार बोली- ये सरासर झूठ

सेंट्रल बैंक ने कहा कि आरबीआई गवर्नर महत्वपूर्ण सुधार किए हैं, और उन्होंने दुनिया के अग्रणी भुगतान नवाचारों के सुचारू प्रबंधन को सुनिश्चित किया है और मुश्किल समय में भारत का नेतृत्व किया है। जानकारी के अनुसार, सेंट्रल बैंक द्वारा गवर्नर का नाम मार्च 2023 में ही पुरस्कार के लिए उनके नाम की सिफारिश की गई थी।

उन्होंने भारत के रिजर्व बैंक और पूरी बैंकिंग प्रणाली को कोविड-19 महामारी, महत्वपूर्ण गैर-बैंकिंग कंपनियों, रूस-यूक्रेन युद्ध, आदि के दौरान प्रबंधित किया। शक्तिकांत दास ने कोविड महामारी और IL&FS संकट में भारत का नेतृत्व किया।

Also Read: Indigo: खराब मौसम के चलते भटककर लाहौर पहुंचा इंडिगो का विमान, आधे घंटे बाद लौटा भारत

शक्तिकांत दास ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले दूसरे भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर हैं। इससे पहले 2015 में रघुराम राजन को ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। शक्तिकांत दास ने 12 दिसंबर, 2018 को आरबीआई के गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था। उन्हें उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद गवर्नर बनाया गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )