कांग्रेस नेताओं के बिगड़े बोल- बीजेपी नेताओं को बताया मादा, ट्रैफिक सूबेदार को डपटते हुए दिखाई कांग्रेस सरकार की धौंस, फर्जी वोट के लिए किया प्रेरित

लोकसभा चुनाव के चलते राजनैतिक पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. ऐसे में अक्सर नेता ये भूल जाते हैं कि विपक्षी दलों पर निशाना साधते-साधते वह क्या कह गए. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के भिंड से सामने आया है. जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक और नेता प्रतिपक्ष रहे स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के बेटे हेमंत कटारे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘भाजपा वालों को पोलिंग बूथ से भगा देना और वोट ठोक देना’. दरअसल, भिंड में कांग्रेस के लोक सभा प्रत्याशी देवाशीष जारोरिया का नामांकन दाखिल कराने से पहले हेमंत कटारे खण्डा रोड पर आमसभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने यह बात कही.


Also Read: Video: कांग्रेस प्रत्याशी के बगल में बैठकर अमीषा पटेल करने लगीं बीजेपी का गुणगान


भरी सभा में मौजूद लोगों को फर्जी वोट के लिए प्रेरित करते हुए हेमंत कटारे ने कहा कि ‘अगर कोई भी भाजपा वाला पोलिंग बूथ के आस-पास दिखाई देता है तो उसे दूर से ही भगा देना और भिंड के अंदाज में वोट ठोक देना. सरकार हमारी है, पुलिस झूठा मुकदमा दर्ज नहीं कर पाएगी’.


Also Read: वाराणसी: मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को बताया ‘मुक्तिदाता’, बोलीं- अब कर्ज चुकाने का वक्त आ गया


वहीं, कटारे के इस बयान के बाद प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री लहार विधायक डॉ गोविंद सिंह ने मंच से ट्रैफिक सूबेदार को जमकर डांट लगा दी. जनसभा के चलते मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित होने लगी. जिस पर ट्रैफिक सूबेदार नीरज शर्मा ने लोगों से वाहन एक तरफ पार्क करने का अनुरोध किया और ना मानने पर वाहनों की हवा निकालने की बात किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता से कह दी. इस पर सत्ता के नशे में चूर मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने मंच से ही ट्रैफिक सूबेदार की क्लास ले ली.


Also Read: ईस्टर हमलों के बाद सख्त श्रीलंका सरकार, बुर्का बैन की तैयारी


उन्होंने कहा- ‘कौन है नीरज शर्मा बुलाओ उसे, हवा निकालेगा वो, दिमाग खराब क्या उसका. अभी कांग्रेस की सरकार नहीं गई है’. ऐसे में मंत्री के ट्रैफिक सूबेदार को डांट लगाने से कार्यकर्ता खुश हो गए और तालियां बजाने लगे.


Also Read: अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे ऐसे सवाल, पूछा- क्या आपने सोचा था कि प्रधानमंत्री बनेंगे?


इसके बाद हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री राकेश सिंह चतुर्वेदी के कांग्रेस प्रत्याशी देवाशीष जरारिया की नामांकन सभा में बिगड़े बोल सुनने को मिले. भाजपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष रहे राकेश सिंह चतुर्वेदी ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए नेताओं को मादा बताते हुए कहा कि ‘भाजपा में जाना थी मेरी गलती थी, दूर से अन्य दल सुहावने लगते हैं, लेकिन जब पूंछ उठाकर देखा तो सब मादा निकले’.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )