उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) में एक मुस्लिम लड़की ने अपने ही भाई से जबरन निकाह कराए जाने के चलते धर्म परिवर्तन (Conversion) कर लिया है. वह मुस्लिम से हिंदू हो गई है. लड़की का आरोप है कि पिता भाई से निकाह के लिए जबरन दबाव डाल रहे हैं, जिसके चलते उसने घर छोड़ दिया है. इतना ही नहीं युवती ने परिजनों पर यौन शोषण जैसे भी संगीन इल्जाम लगाए हैं. युवती इस समय हरिद्वार में है वह किसी भी कीमत पर घर वापस नहीं जाना चाहती हैं, उसने पुलिस में अपने बयान भी दर्ज कराए हैं. युवती का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है वीडियो में ?
वायरल वीडियो में युवती कहती है कि उसका नाम जेबा खानम (Zeba Khanam) है, और वह उत्तर प्रदेश के बदायूं की रहने वाली है. युवती माथे पर टीका और हाथ में कलावा बांधे दिख रही है. युवती कहती है कि मेरे पिता इदरीश खान आइजी रेंज बरेली में कार्यरत हैं. वे ताऊ के लड़के वकार यूनिस से जबरन निकाह का दबाव बना रहे हैं. परिवार भाई से शादी के लिए रोजाना दबाव डालता है, वहीं वह भाई से शादी नहीं करना चाहती. हरिद्वार कोतवाली पहुंच जेबा पुलिस और यूपी सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है कि उसे सुरक्षा दी जाए.
परिवार पर यौन शोषण का आरोप
युवती का कहना है कि परिवार वाले उसका यौन शोषण भी करते हैं. जेबा का कहना है कि उसके पिता यूपी पुलिस में एसआई हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन के जरिये भी उस पर घर लौटने का दबाव डाला जा रहा है. जेबा का कहना है कि वो बालिग है और अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी जी सकती है. उसने ये भी बताया कि उसने घर छोड़ने से पहले एसएसपी बदायूं , डीएम बदायूं, महिला हेल्प लाइन और सीएम पोर्टल पर भी लिखित शिकायत दी थी.
पद का दुरूपयोग कर रहा दारोगा पिता
युवती का कहना है उसके पिता अपने पद का दुरूपयोग करते हुए उसपर दबाव बनवा रहे हैं. उसका कहना है कि बजरंग दल ने मुझे सपोर्ट किया है. वहां से कहा जा रहा है कि यूपी पुलिस उसका एनकाउंटर कर देगी जो भी लड़की का सपोर्ट करेगा. जेबा साफ कह रही है कि वो घर वापस नहीं जाना चाहती है और ये उसका अपना फैसला है.
घर जाने को तैयार नहीं युवती
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह का कहना है कि जेबा खानम नाम की लड़की हरिद्वार में कोतवाली तक आई और उसने अपनी पूरी बात बताई. चूंकि बदायूं में उसको लेकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज हो चुका है, ऐसे में बदायूं पुलिस भी हरिद्वार पहुंची है. उसे सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया गया और उनके निर्देशानुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि लड़की किसी भी हाल में घर वापस जाने को तैयार नहीं है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )