दम- खम और रणनीति का मिश्रण है बैडमिंटन, डेलीगेसी में दिन भर चली बैडमिंटन प्रतियोगिता, परिणाम कल।

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में हीरक जयंती समारोह के तत्वाधान में चल रही कार्यक्रमों के विस्तृत श्रृंखला में आज 4 मार्च को सेंट्रल जोन डेलीगेसी में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता को डेलीगेसी उपाध्यक्ष प्रो शिखा सिंह और सचिव आमोद कुमार राय के पर्यवेक्षण में अमित आदि की टीम ने संपन्न कराया।
प्रतिभागियों के अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के कारण सुबह साढ़े नौ बजे ही प्रतियोगिता को आरम्भ कर दिया गया था। देर शाम तक लीग चरण में केवल बालिका एकल के मुकाबले का ही परिणाम प्राप्त हुआ। इसमें कृति बी ए द्वितीय वर्ष, शालिनी गिरी एम ए द्वितीय सेमेस्टर और मोहिनी सिंह बी टेक तृतीय वर्ष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य परिणाम अभी पूर्ण नहीं हो पाए हैं। अतः परिणाम कल ही घोषित किया जाएगा। वाद विवाद प्रतियोगिता में संयोजिका डा रंजन लता जी के अनुसार क्रमशः अंशिका त्रिपाठी बी ए प्रथम वर्ष, नवनीत पाण्डेय बी ए एल एल बी एवं खुशनुमा इख़लाक बी ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Also Read प्रशासनिक भवन आउटसोर्सिंग टीम ने चार विकेट से जीता मैच

डेलीगेसी द्वारा आयोजित विस्तृत प्रतियोगिता श्रृंखला के तहत आज नौवें दिन लगभग 208 छात्र – छात्राओं ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में सहभाग किया।

पूर्व में सम्पन्न हुई फोटोग्राफी, पेंटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता में संयोजक श्री प्रदीप साहनी एवं गौरी शंकर चौहान के अनुसार फोटोग्राफी में प्रथम स्थान आनंद गुप्ता, बी ए चतुर्थ सेमेस्टर सेमेस्टर, दूसरा स्थान अदिति गुप्ता, और तीसरा स्थान आलोक कुमार बी जे एम सी को प्राप्त हुआ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में शिवांगी मोदनवाल एम ए द्वितीय वर्ष, शालिनी चौरसिया बी ए द्वितीय वर्ष और अनुष्का साहनी एम ए चतुर्थ सेमेस्टर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्टूनिंग प्रतियोगिता में कृति गुप्ता, नितेश कुमार गुप्ता आयरनिश निषाद ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में उमा भारती, स्नेहा निषाद और दिव्य विश्वकर्मा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Also Read बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्राओं की बोलेरो पलटी, तीन की मौत, 11 घायल

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं