बागपत: दो समुदायों में जमकर चले धारदार हथियार, लाठी-डंडे, कई राउंड फायरिंग, खूनी संघर्ष में दो सिपाही समेत करीब 11 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर लाठी-डंडे, फायरिंग, पथराव और धारदार हथियार चले। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के पूर्व सभासद समेत नौ लोग घायल हुए हैं। वहीं, मौके पर मौजूद यूपी पुलिस के दो सिपाही भी बुरी तरह घायल हो गए हैं। एसपी शैलेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं, झगड़े के बाद दोनों समुदायों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

 

इमरान पर लगा था भूसा चोरी आरोप

फिलहाल, इस मामले में दोनों पक्षों के 18 लोगों को नामजद और पुलिस ने दोनों पक्षों के 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सूत्रों का कहना है कि केतीपुरा मोहल्ला बागपत में लक्ष्मण चौक पर सुबह करीब 10 बजे मामूली विवाद को लेकर रामपाल प्रजापति और पूर्व सभासद इरशाद पक्ष के लोग आमने सामने आ गए।

 

जानकारी के मुताबिक, एक पक्ष के कवर सैन ने अपनी तहरीर में बताया है कि चार दिन पहले उनके घेर से भूसा चोरी हो गया। उन्होंने मोहल्ले के ही इमरान के खिलाफ शिकायत की। इसके बाद से ही इमरान उनसे रंजिश रखने लगा। उनका कहना है कि रविवार की सुबह दस बजे इमरान उनकी दुकान पर आया और गाली गलौज करने लगे।

 

Also Read : भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहाँ 2 बच्चों वाले लोग टैक्स देते और 12 बच्चों वाले सब्सिडी पाते: प्रशांत पटेल

विरोध करने पर इमरान 10-15 लोगों को बुलाकर ले आया और उन पर हमला बोल दिया। तमंचे से फायरिंग भी की। उसके परिवार के पांच लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ कर 16 हजार रुपये की नगदी समेत हजारों रुपये का सामान लूटकर ले गए। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे, धारदार हथियार, कई राउंड फायरिंग और पथराव भी हुआ।

 

वहीं, सलीम ने तहरीर में बताया उस वक्त वो चाय लक्ष्मण चौक पर घेर के सामने चाय पी रहा था, तभी वहां मोहल्ले के लोग गुड़ बेचने वाले से बहस करने लगे। इसके बाद लक्ष्मण और उसके बेटों ने गुड़ वाले से मारपीट शुरू कर दी। उसी वक्त वहां से गुजर रहे उसके परिवार के पूर्व सभासद इरशाद ने उन्हें गुड़ वाले से मारपीट न करने को कहा तो उन्होंने इरशाद के साथ गाली गलौच की। विरोध करने पर आठ-दस लोगों ने धारदार हथियार, सरियों से हमला किया। इसमें उनके पक्ष के चार लोग घायल हो गए। दिव्यांग सलीम के पैर की हड्डी टूट गई।

 

Also Read: आजम खान ने हिन्दू संगठनों को बताया ‘कुत्ता’, नसीरुद्दीन शाह पर बोले- उन्होंने क्या गलत कह दिया

 

एसपी बोले- आरोपियों को किसी भी हालत में छोड़ेंगे नहीं

वहीं कस्बा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार दो सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया। पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की। पथराव में सिपाही राहुल और मनोज ईंट लगने से घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी शैलेश कुमार पांडेय, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ दिलीप सिंह ने थाना सिंघावली अहीर, थाना खेकड़ा पुलिस के साथ पहुंचकर मोर्चा संभाला।

 

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर पथराव कर रही भीड़ को खदेड़ा। दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। झगड़े में एक पक्ष के रामपाल, मोहित, राम सिंह, मनोज और राजवती, दूसरे पक्ष के पूर्व सभा इरशाद, सलीम, चांद और अनस घायल हो गए। इरशाद और सलीम को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर किया।

 

Also Read: योगी सरकार ने पुलिसकर्मियों को दी बड़ी राहत, मिलेगी असाधारण पेंशन, होगा पुलिस नियमावली-2015 में संशोधन

 

एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्ष अलग-अलग झगड़े का कारण बता रहे हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच की जाएगी। पुलिस की तरफ से भी मुकदमा दर्ज कराया। आरोपियों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे। चाहे वह किसी भी समुदाय से क्यों न हो। किसी को माहौल खराब करने की छूट नहीं दी जाएगी। पथराव में दो सिपाही भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।

 

पहले भी पुलिस पर हुआ था पथराव

मोहल्ला केतीपुरा में दो समुदायों के बीच यह पहला झगड़ा नहीं है। इससे पहले भी कई बार झगड़े हो चुके है। लक्ष्मण चौक के पास कुरैशियान मोहल्ले में 25 मई को पुलिस की भी पिटाई कर दी थी। पथराव में एसएसआई धर्मेंद्र सिंह संधू घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ अपनी तरफ से मुकदमा भी दर्ज कराया, लेकिन एक भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )