उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जनपद में युवती और उसके परिजनों को सर तन से जुदा करने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि मुस्लिम युवक मो. रहीस (Mohammad Rahees) हिंदू परिवार की लड़की को साथ भेजने के लिए परिजनों पर दबाव बना रहा था। मना करने पर सर तन से जुदा करने की धमकी देने लगा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रहीस को शुक्रवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी रहीस गाजियाबाद का ही रहने वाला है और बागपत में अपने दोस्त की दुकान पर आया करता था। पीड़ित परिवार ने बताया कि 30 मई को उनकी बेटी को गांव का ही एक युवक अपने साथ बहला फुसला कर ले गया था। युवक मुस्लिम था लेकिन उसने हमारी लड़की से झूठ बोला था।
#baghpatpolice
थाना खेकड़ा पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 368/22 धारा 506 भादवि व 67ए आईटी एक्ट से सम्बन्धित जान से मारने की धमकी देने वाले नामजद अभियुक्त रहीस पुत्र अजीज को हिरासत में लिया। इस संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दी गई बाईट।@Uppolice pic.twitter.com/xFqIybsxn2— Baghpat Police (@baghpatpolice) September 2, 2022
उन्होंने बताया कि वो बेटी को उत्तराखंड ले गया था। करीब 1 महीने बाद हमारी बेटी को मामले की जानकारी हुई तो वो वापस आने के लिए बोलने लगी। जिस पर आरोपी ने मेरी बेटी के साथ मारपीट की। मेरी बेटी एक स्कूल में पढ़ाती थी। उसी दौरान आरोपी ने मेरी बेटी से दोस्ती की थी।
उन्होंने बताया कि किसी तरह हम लोगों की बेटी ने हम लोगों को मामले की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस की मदद से कुछ दिनों बाद हम लोगों की लड़की घर वापस आ गई। तब हम लोगों ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी। इज्जत के डर से हम लोग शांत थे। लेकिन आरोपी युवक लगातार हम लोगों के घर आकर धमकी दे रहा था। वो हम लोगों से सर तन से जुदा करने की बात कहता था। वो कहता था कि अपनी बेटे मुझको दे दो।
कुछ दिन पहले आरोपी ने हमारी लड़की की अश्लील फोटो भी वायरल कर दी थी। जिससे हम लोगों की बहुत बदनामी हुई थी। लड़के के डर की वजह से हम लोग उसकी शिकायत नहीं कर रहे थे। लेकिन फिर हिंदू संगठनों की मदद से हम लोगों ने शिकायत की। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 506, 67A आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कर आरोपी रहीस को गिरफ्तार कर लिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )