बागपत: सफाईकर्मियों ने ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, सामूहिक धर्म परिवर्तन और आत्मदाह की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जिले में नगर पालिका के सफाईकर्मियों (Sanitation Workers) ने रविवार सुबह ठेकेदार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हवेली तिराहे पर कूड़ा डालकर अफसरों पर अनदेखी का आरोप लगाया। नाराज सफाईकर्मियों ने सामूहिक धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी और ‘इस्लाम जिंदाबाद’ के नारे लगाए। हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सफाईकर्मियों को समझाकर शांत कराया।

क्या है मामला?

सफाईकर्मी अजय, राकेश, धर्मेंद्र, विमलेश सहित अन्य कर्मियों का कहना है कि वे नगर पालिका में पिछले 20-25 वर्षों से कार्यरत हैं। एक सप्ताह पहले नगर पालिका ने सफाई का ठेका लोनी के एक ठेकेदार को दे दिया। आरोप है कि ठेकेदार ने सफाईकर्मियों को बिना कोई नोटिस दिए काम से हटाने की धमकी दी है।

Also Read: हरदोई: सिपाही पति ने फर्जी आईडी से पत्नी को भेज रहा था अश्लील मैसेज, दर्ज हुआ केस तो सामने आई चौंकाने वाली बात

महिला सफाईकर्मियों के साथ अभद्रता का आरोप

सफाईकर्मियों ने ठेकेदार पर महिला सफाईकर्मियों के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में नगर पालिका अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वाल्मीकि समाज के लोग सामूहिक रूप से इस्लाम धर्म अपना लेंगे।

प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सफाईकर्मियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। यह घटना नगर पालिका प्रशासन और ठेकेदार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )