बागपत: RSS नेता के बेटे ने पुलिस की बदसलूकी से परेशान होकर की आत्महत्या, 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 5 पर केस दर्ज

बागपत जिले में पुलिस की बदसलूकी से तंग आकर आरएसएस नेता के बेटे ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद बीजेपी, राष्ट्रीय लोकदल, सपा और बाकी पार्टियों के नेता ग्रामीणों के साथ पुलिस के खिलाफ मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और किसी तरह लोगों को शांत किया। युवक की मौत के मामले में मंगलवार को एसपी अभिषेक सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने युवक के घर दबिश देने गए 11 पुलिसकर्मियों (Policeman) पर मुकदमा दर्ज करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, 26 जुलाई की शाम को बिनौली के रंछाड गांव में टीकाकरण के लिए भीड़ उमड़ी थी। व्यवस्था बनाने के लिए मौके पर पुलिस को बुलाया गया लेकिन पुलिस ने वहां तीन युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी। इस दौरान ग्रामीणों से पुलिस की झड़प हुई और एक पुलिसवाले की वर्दी फट गई। इस मामले को बिनोली के इंस्पेक्टर चंद्रकांत पांडे ने पुलिस पर हमले की शक्ल दी और कुछ नाम जद समेत कई ग्रामीणों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।


जिसके बाद बिनौली इंस्पैक्टर चंद्रकांत पांडे अपने और पास के एक थाने की पुलिस को लेकर गांव में घुसे और उन्होंने कई घरों में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। आरएसएस नेता श्रीनिवास के घर में घुसकर उनके घर की महिलाओं से मारपीट की गई. महिलाओं से दुर्व्यवहार और गाली-गलौज भी की गई। गनीमत रही कि उस समय कोई पुरुष घर पर नहीं था। मारपीट करने के बाद पुलिस 2 महिलाओं को घर से थाने भी उठा लाई थी। जिसके बाद रात करीब 9:30 बजे श्रीनिवास के बेटे अक्षय की लाश खेत में एक पेड़ पर लटकी हुई मिली। टीकाकरण शिविर पर हुए मामले में पुलिस ने अक्षय को आरोपी बनाया था और उसकी तलाश कर रही थी। ऐसा आरोप है कि गिरफ्तारी के डर और पुलिस के व्यवहार को देखकर युवक ने आत्महत्या की है।


11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

मामला सामने आने के बाद एसपी अभिषेक सिंह ने थाना इंचार्ज इंस्पैक्टर चन्द्रकांत पांडेय समेत 11 पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया है। आरएसएस नेता श्रीनिवास की तहरीर पर बिनौली थाने के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रकांत पांडे, एसएसआई उधमसिंह, हेड कांस्टेबल सलीम और दो सिपाही अश्विन और मुरली के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस कार्रवाई के बाद ग्रामीण शांत हुए। उधर, पुलिस ने अक्षय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Also Read: योगी राज में UP के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, भारत में इथेनॉल का सबसे बड़ा उत्पादक बना उत्तर प्रदेश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )