बागपत में चेतावनी के बाद भी नहीं सुधर रहे पुलिसवाले, SP ने 2 SHO समेत तीन को किया लाइन हाजिर

यूपी पुलिस के अफसर लगातार अपने अधिनस्थों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही ना दिखाने के लिए चेतावनी देते रहते हैं. बावजूद इसके कुछ पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे. मामला बागपत जिले का है, जहां एसपी ने लापरवाही बरतने वाले दो थानेदारों समेत तीन पुलिस कर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है. दरअसल, थानेदारों पर शिकायत पत्रों में लापरवाही और जमीनी विवादों में अवैध कब्जे कराने की शिकायत मिली थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद एसपी ने कड़ा कदम उठाया.

एसपी ने दी थी चेतावनी

जानकारी के मुताबिक, बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन बार-बार पुलिसकर्मियों को चेतावनी दे रहे हैं. इसके बाद भी कोई सुधरने को तैयार नहीं है. एसपी नीरज कुमार जादौन ने खेकड़ा थाना वह दोघट थाना का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें थानेदारों की लापरवाही उजागर हो रही थी. एसपी ने पूरे मामले की जांच क्षेत्र अधिकारियों को सौंप दी थी, जिसकी रिपोर्ट 7 दिन में एसपी को सौंप दी गई.

रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारियों की लापरवाही सामने आई. जांच में मिला कि न तो थाने पर शिकायती पत्रों को गंभीरता से लिया जा रहा और न ही जनसुनवाई पर ध्यान दिया गया. इसके साथ ही जमीनी विवादों में कब्जे कराने की भी शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने दोनों थाना प्रभारियों को लाइनहाजिर कर दिया.

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

इसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी दोघट किरणपाल सिंह और खेकड़ा थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार त्यागी को बीती रात लाइनहाजिर कर दिया. साथ ही लापरवाही करने वाले एक और पुलिसकर्मी पर गाज गिरी है. वहीं, कई चौकी प्रभारियों को स्थानांतरित किया गया है.

कार्रवाई करते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष सिंघावली अहीर वीरेंद्र सिंह राणा को खेकड़ा का थाना अध्यक्ष बनाया गया है. खेकड़ा थाने में निरीक्षक अपराध देख रहे राजकुमार को अपराध शाखा में भेज दिया गया है. रटोल चौकी प्रभारी शिव वीर सिंह भदौरिया को चौकी प्रभारी टिकरी थाना दोघट बनाया गया है. टिकरी चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह को टिकरी चौकी पर ही द्वितीय पुलिस अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है.

पुलिस चौकी प्रभारी पाठशाला थाना खेकड़ा प्रियव्रत को रटोल चौकी प्रभारी बनाया गया है, जबकि जेल चौकी पर तैनात वृक्ष पाल सिंह को पुलिस चौकी पाठशाला नियुक्त किया गया है. वहीं, थाना बालैनी से उपनिरीक्षक धनवीर सिंह को जेल पुलिस चौकी पर भेज दिया गया है.

Also Read : UP Police की DSP मोनिका यादव का डांस Video सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )