UP: जुमे की नमाज के बाद हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरा बजरंग दल, किया जा रहा हनुमान चालीसा का पाठ

बीजेपी प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में जुमे की नमाज के बाद देश व प्रदेश के कई शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शन के विरोध में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर बजरंग दल (Bajrang Dal) ने प्रदर्शन किया। बजरंग दल ने इस दौरान जगह-जगह हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया।

कानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गुरुदेव चौराहा, खलासी लाइन, रामादेवी और किदवई नगर चौराहे पर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने काफी देरतक नारेबाजी की। कुछ स्थानों पर आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की भी बात सामने आई है।

Also Read: नमाज़ के बाद हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, अब तक 357 पत्थरबाज गिरफ्तार

वहीं, गोरखपुर में भी बजरंग दल ने जुमे की नमाज के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने हिंसा के विरोध में नारेबाजी की और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। उधर, वाराणसी में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री घाट पर प्रदर्शन किया।

इस दौरान संगठन के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा और शांतिपूर्ण माहौल और सौहार्द बने रहने की कामना की। साथ ही सरकार से कट्टरपंथियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल काशी प्रांत के सह संयोजक कृपा शंकर तिवारी संजीव ने कहा हिंसा के आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई हो।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )