उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जनपद में लव जिहाद (Love Jihad) के मामले में हैरान करने वाले सच सामने आ रहे हैं। नर्सिंग की छात्रा संग हिंदू बनकर शादी करने वाले मोहम्मद आलम (Mohammad Alam) का एक विवादित वाट्सएप स्टेटस सामने आया है, जिसमें उसने लिखा है कि मैंने जो किया है, इससे जन्नत मिलती है। वहीं, पीड़ित छात्रा ने बताया कि यह विवादित स्टेटस मोहम्मद आलम ने 2 दिन पहले ही लगाया था। वह अपने फेसबुक आईडी से इस तरह के पोस्ट डालता रहता है। स्टेटस भी वह अक्सर ऐसे लगाता रहता है। इससे उसकी हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचय मिलता है।
मोहम्मद आलम के भाइयों ने किया रेप
पीड़िता ने बताया कि 24 फरवरी 2022 को कोर्ट मैरिज की। शादी करने के बाद पता चला कि जिसे वह अनुज प्रताप सिंह समझ रही थी, वो तो मोहम्मद आलम है। पोल खुलने पर मोहम्मद आलम ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मेरे पति मोहम्मद आलम के भाइयों ने भी नशे का इंजेक्शन देकर रेप किया। अश्लील वीडियो बनाई।
पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब मैंने केस दर्ज कराया तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। दबाव में आकर समझौता किया तो गोली मरवा दी। 2 गोलियां पीठ में लगीं, किसी तरह जान बच सकी। इसके बाद किसी तरह से वह आरोपी के चंगुल से छूटी तो तेजाब फेंकने और जान से मारने की खुलेआम धमकी मिलनी शुरू हो गई।
पीड़िता बोली- पूरा परिवार है लव जिहादी
पीड़ित छात्रा ने बताया कि मोहम्मद आलम का पूरा परिवार लव जिहादी है। उसके छोटे भाई शाह आलम ने भी हिंदू छात्रा को फांसकर शादी की थी। उसकी 2020 में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। बड़ा भाई मोहम्मद असलम एक क्रिश्चियन की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए ईसाई बन गया था। इसके बाद लड़की का भी संदिग्ध परिस्थितियों में एक्सीडेंट हो गया था।
छात्रा ने बताया कि 6 माह बाद उसकी भी डेथ हो गई थी। उसके कुछ दिन बाद उस लड़की की मां की भी संदिग्ध दशा में डेथ हो गई। अब उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी पर मोहम्मद असलम का कब्जा है। छात्रा का कहना है कि यह पूरा परिवार ही लव जेहादी है। इसमें मोहम्मद आलम की मां भी मिली हुई है।
छात्रा को फंसाने के लिए लगाता था टीका
छात्रा ने बताया कि मोहम्मद आलम ने पहचान छिपाकर अनुज प्रताप सिंह उर्फ सोनू के नाम से अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसने हर हथकंडा अपनाया, जिससे वह यह विश्वास दिला सके कि वह हिंदू है। वह अक्सर लेटे हनुमान मंदिर, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर जाया करता था। शादी से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर भी गया था। यही नहीं मैहर, विंध्यवासिनी देवी मंदिर भी गया। वह प्रसाद भी चढ़ाता था और माथे पर टीका लगाने के साथ ही आरती भी करता था।
पीड़िता ने मोहम्मद आलम के माथे पर चंदन लगी तस्वीरें भी साझा की हैं। छात्रा ने बताया कि अनुज प्रताप सिंह बहुत बड़ा एक्टर है। उसने कभी इस बात का एहसास नहीं होने दिया कि वह मुस्लिम है। मंदिरों में जैसे हिंदू लोग जाकर पूजा अर्चना करते हैं उसने मेरे साथ हर वो काम किया।
लव जिहाद के लिए आता है फंड
छात्रा ने बताया कि हिंदू विरोधी गतिविधियों को चलाने व लव जिहाद करने के लिए मोहम्मद आलम को विदेशों से फंड मिलता है। यह फंड बहुत ज्यादा होता है। मोहम्मद आलम कुछ नहीं करता है पर फिर भी उसके पास काफी रुपए है। इसकी भी जांच कराई जानी चाहिए। अगर जांच एजेंसियां इनके इनकम की जांच करें को पता चलेगा कहां कहां से और क्यों फंड आता है।
योगी सरकार ने छात्रा को मुहैया कराई सुरक्षा
योगी सरकार ने पीड़िता नर्सिंग छात्रा को सुरक्षा मुहैया करा दी है। छात्रा जिस घर में रह रही है वहां एक सब इंस्पेक्टर, एक महिला कांस्टेबल और एक पुरुष कांस्टेबल की तैनाती की गई है। योगी सरकार ने छात्रा को भरोसा दिलाया है कि उसके साथ न्याय होगा। पीड़िता ने यह मोबाइल चैट भी दिखाया।
इसमें पीड़िता ने दावा किया कि मो आलम ने वॉट्सऐप पर धमकी दी। उसने कहा कि तुमको मैं इतना बदनाम कर दूंगा कि तुम कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी। अभी गोली मरवाया था ना? अब तुम्हारे ऊपर तेजाब फेंकवाऊंगा। मीडिया, पुलिस प्रशासन, सब मेरा है। 3 दिन के अंदर तुमको गोली मरवा दूंगा या मैं तुम्हारे चेहरे पर तेजाब फिंकवा दूंगा। तुम कुछ नहीं कर पाओगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )