बलिया: शव के ऊपर टायर रखकर अंतिम संस्कार, बीच-बीच में छिड़क रहे थे पेट्रोल, Video वायरल होने पर 5 सिपाही सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों के बाद शवों को जलाने के लिए लड़कियों का अभाव होने की कई खबरे सामने आ चुकी हैं। ऐसे में जहां बरेली जिले में पुलिस लकड़़ियों का इंतजाम कर गरीब व असहाय लोगों के परिवार के सदस्य का अंतिम संस्कार कराने के प्रयास कर रही है। वहीं, बलिया (Ballia) जिले में पुलिस की असंवेदनशीलता देखने को मिली है।


यहां गंगा में बहती लाशों को निकाल कर अंतिम संस्कार करने के लिए उस पर पेट्रोल छिड़क दिया गया, जिससे वह जल्दी जल जाए। इतना ही नहीं, चिता पर लकड़ी के साथ-साथ टायर भी रख दिए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारल होने के बाद एसपी ने 5 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।


बता दें कि यूपी के वाराणसी, गाजीपुर, और बलिया जिले के अलावा बिहार के भी कुछ जिलों में गंगा नदीं में लाशें बहती मिली थीं। प्रशासन ने इन्हें नदी से निकालकर अंतिम संस्कार कराने का फैसला लिया। कई जगह तो लाशों को गंगा नदीं के किनारे ही दफना दिया गया। इस बीच बलिया जिले में गंगा नदी से लाशों को निकालने के बाद सही तरीके से उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा है।


इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चिता पर लकड़ी के साथ टायर रखे गए हैं। शव को जल्दी जलाने के लिए बीच-बीच में उसपर पेट्रोल भी छिड़का जा रहा है। यह सब पुलिसकर्मियों की मौजदूगी में किया जा रहा है, जिसकी गवाही वायरल हो रहे वीडियो दे रहे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )