बलरामपुर: महिला पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे मुस्लिम समुदाय के लोग, पुलिस ने 7 के खिलाफ दर्ज की FIR, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) जनपद में पुलिस ने जबरन धर्मांतरण (Forced Conversion) के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक महिला की शिकायत पर की है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेहराबाजार के जाफराबाद गांव निवासिनी दीपा निषाद ने गांव के कुछ लोगों पर मतांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। इसके बाद दीपा ने मारपीट की शिकायत करते हुए पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने गांव के अमीरजादे, इरफान, सोनू व अफरीद समेत सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

Also Read: रामपुर में क्रिसमस के दिन 100 लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश, आरोपी पादरी पोलूस मसीह गिरफ्तार

पीड़िता दीपा निषाद का आरोप है कि उसका घर अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी के बीच में है। घर के आसपास रहने वाले अमीरजादे, इरफान, सोनू, अफरीद व उनके घरों की महिलाएं बेवजह ही उनके घर पर पथराव करने के साथ अपमानजनक बात कहती हैं।

दीपा ने बताया क‍ि बीते सोमवार सुबह उन लोगों ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाते हुए घर बेच कर अलग जाने या इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाते हुए धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह चौहान का कहना है कि दोनों पक्षों में जलनिकासी व नाली का विवाद है।

Also Read: बरेली: स्कूल में ‘मदरसे वाली प्रार्थना’ कराने वाला शिक्षामित्र वजरुद्दीन गिरफ्तार, इंकार पर बच्चों को दी जाती थी नाम काटने की धमकी

वहीं, उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा लिखकर पुल‍िस छानबीन कर रही थी। इस मामले में पीड़‍ित मह‍िला की ओर से पुल‍िस को एक वीड‍ियो उपलब्‍ध करवाया गया। ज‍िसके बाद कार्रवाई करते हुए पुल‍िस ने तीन आरोप‍ित मह‍िलाओं को गिरफ्तार कर ल‍िया है। वहीं, अन्‍य आरोप‍ितों की तलाश जारी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )