जो पुलिसकर्मी नहीं करेगा व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो बिना वजह जानें किया जाएगा लाइन हाजिर

जहां एक तरफ बड़े अफसर कहते हैं कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल नहीं करेंगे, वहीँ दूसरी तरफ बलरामपुर (Balrampur) के एसपी देवरंजन वर्मा ने साफ़ कहा है कि जो पुलिसकर्मी व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करेंगे उनको सीधा बिना वजह जाने लाइन हाजिर कर दिया जाएगा. दरअसल, एसपी ने महकमे को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू की है, जिसकी वजह से ये फैसला लिया गया है.


तत्काल प्रभाव से किया जाएगा लाइन हाजिर

एसपी ने मीटिंग में सख्त आदेश दिए हैं कि अब जिले के हर एक पुलिसकर्मी को एंडॉयड फ़ोन और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना जरूरी है. जो भी ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया जाएगा.


इसी के साथ अब पूरे शहर में शिकायत पेटिका लगवाई जाएंगी जिसमें जनता अपनी शिकायतें लिखकर डाल सकती है. अगर किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ इस पेटिका में कोई पत्र मिलता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.


हर काम होगा ऑनलाइन

इस मीटिंग में बलरामपुर (Balrampur) एसपी देवरंजन ने यह भी कहा कि जो अभी तक राजपत्रित अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिए जाते थे अब उनको आईजीआरएस पर अपलोड करना होगा. उसकी कॉपी थाने पर निकालकर कार्रवाई होने के बाद उसकी रिपोर्ट भी अपलोड की जायेगी.


Also Read : मेरठ और आगरा में हुई हिंसा के बाद जिले के कप्तानों पर गिरी गाज, छिन गयी कप्तानी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )