मेरठ और आगरा में हुई हिंसा के बाद जिले के कप्तानों पर गिरी गाज, छिन गयी कप्तानी

मेरठ और आगरा में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन ने एक सख्त कदम उठाया है. दरअसल,कानून व्यवस्था को पूरी तरह से न सम्भाल पाने की वजह से मेरठ के एसएसपी और आईजी से उनकी कुर्सी छीन ली गयी है. इसी के साथ यूपी पुलिस विभाग में कुल 22 आईपीएस अफसरों (ips officers) का तबादला किया गया है.


इनका हुआ तबादला

दरअसल, बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए यूपी पुलिस में देर रात कई जिलों के कप्तानों में फेरबदल कर दिया है. बता दें कि मेरठ में मॉब लिंचिंग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान बवाल की गाज आईजी और एसएसपी पर गिरी है. आईजी राम कुमार के साथ साथ एसएसपी नितिन तिवारी को भी हटा दिया गया है. बाराबंकी के एसपी अजय साहनी को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है.


*कानपुर रेंज के आईजी आलोक सिंह को मेरठ रेंज का आईजी बनाया गया है.


*मेरठ के आईजी राम कुमार को पीएसी मध्य जोन की कमान सौंपी गई है.


*पीएसी मध्य जोन के आईजी ए सतीश गणेश को आगरा का नया आईजी रेंज बनाया गया है.


*प्रयागराज रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल को कानपुर रेंज भेजा गया है.


*गाजियाबाद में तैनात डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल को सहारनपुर का नया डीआईजी बनाया गया है. उपेंद्र सहारनपुर में एसएसपी के पद पर भी तैनात रह चुके हैं.


*दीपक कुमार को पीएसी से हटा कर बांदा का नया डीआईजी बनाया गया है. यहां तैनात अनिल कुमार राय अब पीएसी सेक्टर मेरठ के डीआईजी होंगे.


*तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में आगरा जिले में हुए बवाल को सम्भाल पाने में फेल आगरा के भी डीआईजी और एसएसपी को हटा दिया गया है. डीआईजी लव कुमार के साथ 8 जून को आगरा भेजे गए जोगेंद्र कुमार को भी हटा दिया गया है. उनके स्थान पर बबलू कुमार को भेजा गया है. जोगेंद्र को पीएसी एटा भेजा गया है.


*इसी के साथ मुजफ्फरनगर में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को गाजियाबाद, रेलवे आगरा के एसपी अभिषेक यादव को मुजफ्फरनगर, सुशील घुले को एसपी कासगंज, आकाश तोमर को एसपी बाराबंकी, बृजेश सिंह को एसपी संतकबीर नगर के पद पर भेजा गया है.


Also Read : लखीमपुर: हाईवे पर पलटी बस के नीचे आये दंपति, लोगों की मदद से सिपाही ने पति-पत्नी को बाहर निकाला

इसलिए उठाया गया कदम

अगर सूत्रों की मानें तो ये तबादले उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए किये गये हैं. इसकी एक ख़ास वजह यह भी है कि तबरेज अंसारी की हत्या के बाद आगरा और मेरठ में जमकर बवाल हुआ था. जिसमें कई पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की गयी थी. इन्हीं सबको देखते हुए इस तबादले का फैसला किया गया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )