उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) जनपद में कुछ अराजक तत्वों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. यहां घरों की दीवार पर लिखा गया है कि ‘हिंदुओं भारत छोड़ो’ और ‘हिंदुओं मकान खाली करो’. वहीं, मोहल्ले के लोगों की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. उधर पुलिस अफसर भी भारी फोर्स के साथ वहां पहुंचे और घरों पर लिखी इन लाइनों को साफकर हटवाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला शहर कोतवाली के मर्दन नाका इलाके का है. यहां के निवासी रामलाल प्रजापति के घर के शौचालय व उनके बगल की दीवार में किसी ने कालिख से ‘हिंदुओं भारत छोड़ो’ और ‘हिंदुओं मकान खाली करो’ लिख दिया. वहीं, शनिवार सुबह मुहल्ले के लोगों ने जब इसे देखा तो पुलिस को सूचना दी.
#बाँदा शरारती तत्वों ने की साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश,मकानों में लिखा हिन्दू भारत छोड़ो,मर्दननाका मुहल्ले के मामला#झूठा_सच pic.twitter.com/rk0uwhIqsZ
— ठाkur Ankit Singh (@liveankitknp) May 6, 2023
इस बीच छात्र संपर्क प्रमुख बजरंग दल के कार्यकर्ता शैलेंद्र वर्मा व अक्षत, नवल आदि मौके पर पहुंचे. इन सभी ने इसका विरोध किया. वहीं, सूचना पाकर पहुंचे चौकी इंचार्ज मर्दन नाका अर्पित पांडे ने दीवार में लिखी कालिख की इबारत को हटवाया. पुलिस द्वारा आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है तो वहीं लोकल लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
इस मामले में एसपी के निर्देश पर चौकी इंचार्ज ने अज्ञात अराजक तत्वों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की. सीआइएसएफ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व स्थानीय पुलिस बल ने क्षेत्र में पैदल मार्च किया. एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शौचालय में हिंदुओं भारत छोड़ो लिखा मिलने की सूचना मिली थी, जिसमें अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है. जिसने यह बात लिखी है उसकी पहचान कराई जा रही है. उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )