‘फर्स्ट इवेंट ऑफ द ईयर एंड फर्स्ट पोजीशन’ PM मोदी ने दोहा डायमंड लीग 2023 जीतने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई

टोक्यो 2020 ओलम्पिक के भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सत्र की शानदार शुरूआत करते हुए यहां कतर स्पोर्ट्स क्लब में शुक्रवार को अपने पहले प्रयास में 88.67 मीटर की शानदार थ्रो के साथ दोहा डायमंड लीग 2023 (Doha Diamond League 2023) जीत ली।

अपनी विस्फोटक शुरूआत के लिए माने जाने वाले चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 89.94 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड के करीब पहुंचने में सफलता पायी। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेच, जिन्होंने टोक्यो में रजत पदक जीता था, ने अपने दूसरे प्रयास में सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ 88.63 मीटर का प्रदर्शन किया।

भारतीय एथलीट ने अपने दूसरे प्रयास में 86.04 मी की थ्रो फेंकी। उनका तीसरा प्रयास 85.47 मी रहा लेकिन चौथा प्रयास वह फाउल कर बैठे। उनके आखिरी दो थ्रो 84.37 मी और 86.52 मी रहे। मौजूदा भाला फेंक विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मी की थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

इस नंबर एक स्थान के साथ नीरज चोपड़ा को पहले चरण में आठ क्वालिफिकेशन अंक मिले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वर्ष की पहली प्रतियोगिता और पहला स्थान। 88.67 मीटर की वल्र्ड लीड थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा का दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन। उन्हें बधाई! आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

Also Read: Wrestlers Protest: बृजभूषण बोले- मेडल पाने का मतलब यह नहीं है कि कोई झूठ नहीं बोल सकता, महिला पहलवान मुझसे लिपटी थी, मैं नहीं

बता दें कि डायमंड लीग में उतरने वाले एथलीट को पदक के बजाए अंक दिए जाते हैं। डायमंड लीग सीरीज की समाप्ति पर शीर्ष आठ एथलीट डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। इस साल का फाइनल 16 और 17 सितम्बर को यूजीन में होगा। डायमंड लीग का अगला चरण 28 मई को रबात, मोरक्को में होगा। दूसरी तरफ नीरज अगली बार एक्शन में चेक गणराज्य में 27 जून को गोल्डन स्पाइक ऑस्ट्रावा इवेंट में दिखाई देंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )