‘सांवले रंग’ को लेकर श्रुति दास को किया गया अब्यूज, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

बॉलीवुड: बॉलीवुड से लेकर कई फिल्म इंडस्ट्री में अकसर लोगों के रंग-रूप, कपड़ो, वजन, और लुक्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाता है. सोशल मीडिया पर उनको कई बार ऐसे ऐसे भद्दे कमैंट्स का सामना करना पड़ता है जो शायद किसी के भी मनोबल को गिरा सकता है. ऐसे में कई ऐसे कलाकार भी होते हैं जो इन सबको नजरअंदाज करके अपना काम करने लगते हैं. लेकिन ऐसे में ही कई ऐसे लोग भी होते हैं जो चुप्पी साधने के बजाय खुलकर बोलने पर विश्वास रखते हैं. हाल ही में बंगाली एक्ट्रेस श्रुति दास को भी अपने सांवले रंग के चलते कुछ भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा. लेकिन, इस पर्सनल अटैक को लेकर एक्ट्रेस ने ट्रोल को मुहंतोड़ जवाब दिया है.


श्रुति दास बांगला इंडस्ट्री की काफी मशहूर अदाकारों में से एक हैं जो देशेर माटी जैसे शोज में काम कर चुकीं हैं. इन्हें अपने सावंले रंग की वजह से काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था. लेकिन, हाल ही में एक ट्रोल को उनके रंग को लेकर कमेंट करना भारी पड़ गया. एक्ट्रेस ने अपने रंग को लेकर अब्यूज किए जाने पर पुलिस में ट्रोल के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. श्रुति का मजाक उड़ाते हुए एक ट्रोल ने उन्हें मैसेज किए थे. जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी परेशान थीं.


वहीँ जब इन सब बातों से श्रुति तंग आ गईं तब उन्होंने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. इस मामले पर श्रुति ने ईमेल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने यूजर पर अपने रंग को लेकर कमेंट किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपी को सजा दिलाने की मांग की है. एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें 2 साल से लगातार उनके रंग के लिए अब्यूज किया जा रहा है.


shruti das receiving online hate comments: Shruti Das receiving online hate  comments for dusky skin: टेलिविजन ऐक्ट्रेस श्रुति दास को सांवली त्वचा के  कारण सुनना पड़ा बहुत कुछ, पुलिस में ...

बंगाली एक्ट्रेस श्रुति दास के अनुसार, उन्हें काफी लंबे समय से अपने रंग पर हो रहे कटाक्ष और भद्दे कमेंट मिलते आए हैं जिसको लेकर वह शांत थीं, लेकिन फिर उन्होंने ट्रोल के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला लिया और ऑनलाइन शिकायत फाइल कर दी. जिसके बाद पुलिस ने उनसे आरोपी के खिलाफ बाकी की डिटेल मांगी है. एक्ट्रेस के मुताबिक, जो लड़की उन्हें ट्रोल कर रही थी, वह उनके होमटाउन की रहने वाली है. ऐसे में जब उसे शिकायत के बारे में पता चला तो उसने उनसे माफी भी मांगी. लेकिन, अभी तक उन्होंने इस पर फैसला नहीं लिया है कि वह उस लड़की को माफ कर दें या फिर उसे जरूरी सबक सिखाएं.


Also Read: प्रियंका पंडित की ‘नाइटी’ में फ़ोटो पर यूज़र बोला- कपड़े उतार देती तो..एक्ट्रेस के जवाब से शख्स की बोलती बंद


Also Read: VIDEO: बिकनी टॉप और शॉर्ट्स में नोरा ने किए बेहद सेक्सी मूव्स, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )