बाराबंकी जेल में 26 कैदी HIV पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ में कैदियों का इलाज कराने की कही बात

उत्तर प्रदेश की जेलों में एचआईवी वायरस (HIV Virus) फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बाराबंकी जेल (Barabanki Jail) में पिछले एक महीने में 26 कैदी एचआईवी पॉजिटिव (26 Prisioners HIV Positive) पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर इन संक्रमित कैदियों को लखनऊ के एआरटी सेंटर से इलाज कराने को कहा है।

सूत्रों ने बताया कि जल्द ही विभाग जेल में एक और कैंप लगाने जा रहा है, जिसमें महिला बंदियों की जांच की जाएगी। जिला क्षय रोग अधिकारी विनोद कुमार दोहरे ने कहा कि जेल में तीन शिविरों के दौरान कैदियों के बीच टीबी और एचआईवी परीक्षण के परिणाम सामने आए।

Also Read: UP: शुरू हुई स्थायी DGP के चयन की प्रक्रिया, बढ़ाया जा सकता है डीएस चौहान का कार्यकाल!

गौरतलब है कि जून में गोंडा जिला जेल के छह कैदियों ने एचआईवी के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था। जेल में एक विचाराधीन कैदी का परीक्षण सकारात्मक होने के बाद कैदियों की टेस्टिंग की गई थी। जेल में एक हजार से अधिक कैदी हैं।

जेल अधीक्षक दीपांकर कुमार ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि परिसर के अंदर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हमने पहले सभी प्रभावित रोगियों को वायरस से अलग करने और उनके अन्य परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल भेजने का फैसला किया है।

Also read: अमरोहा: वर्दी में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर फेमस हुई महिला सिपाही, अब अफसरों ने किया लाइन हाजिर

मानक संचालन प्रक्रिया के तहत उनके बैरक को शिफ्ट किया जाएगा। इन-हाउस डॉक्टर को अवगत कराया गया है और उनके स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि सहारनपुर जेल में जुलाई में 23 कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव होने का पता चला था।

मामला तब सामने आया जब सहारनपुर जेल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। टीबी से संक्रमित पाए गए कैदियों के रक्त के नमूने भी एचआईवी के परीक्षण के लिए एकत्र किए गए थे और उनमें से 23 को एचआईवी पॉजिटिव पाया गया था। इनमें एक महिला कैदी भी शामिल है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )