अलीगढ़: ‘दलित’ होने के कारण मुस्लिम स्कूल से निकाले गए 2 शिक्षक, प्रबंधक जफरुद्दीन खान पर लगाया जातिगत भेदभाव का आरोप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जनपद के शाहजमाल थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके में स्थित मोहम्मद अल्हमद इस्लामिया हाईस्कूल (MAI High School) के प्रबंधक पर हिंदू शिक्षकों के साथ भेदभाव करने का मामला सामने आया है। पीड़ित हिंदू शिक्षकों ने मुस्लिम स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाया है कि उन्हें नौकरी से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि वह ‘दलित’ हैं। अब वह स्कूल में उनकी जगह सिर्फ मुस्लिम शिक्षक ही रखें जाएंगे।

दलित समाज से आने वाले शिक्षक राहुल भारती ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की आवाज उठाई है। शहर के अम्बेडकर कॉलोनी निवासी पीड़ित शिक्षक राहुल ने बताया है कि वह मोहम्मद अल्हमद इस्लामिया स्कूल में पिछले 3 वर्षों से शिक्षक के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। बीते 31 अगस्त को स्कूल खत्म होने के बाद उन्हें व उनके अन्य साथी शिक्षक प्रवीण कुमार को ऑफिस में बुलाया गया और स्कूल प्रबंधक डॉ. जफरुद्दीन खान ने सैलरी का हिसाब करते हुए सेवाएं समाप्त करने की बात कही।

Also Read: UP के बागपत में भी झारखंड जैसा स्कूल, शुक्रवार को छुट्टी और रविवार को पढ़ाई, प्रबंधक बोले- यहां मुस्लिम बच्चे ज्यादा, DM ने बैठाई जांच

इस पर राहुल ने प्रबंधक से बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से निकालने पर सवाल किया तो प्रबंधक डॉ. जफरुद्दीन खान ने यह कहा कि हम स्कूल में आपको रिप्लेस करके अब मुस्लिम शिक्षकों को ही वरीयता देंगे। राहुल भारती का कहना है कि वह बीएड व टेट क्वालिफाइड शिक्षक हैं। घर की माली हालात बेहद खराब है। घर में बुजुर्ग मां भी बीमार है। सरकारी नौकरी नहीं लगी है, इसके चलते प्राइवेट नौकरी करने को मजबूर हैं।

राहुल ने कहा कि स्कूल प्रबंधक ने उसकी शिक्षा के गुणों व डिग्री को दरकिनार कर धर्म विशेष को वरीयता दे डाली है, जिससे उसकी भावनाएं काफी आहत हुईं हैं। राहुल ने कहा कि मौजूदा योगी सरकार स्कूल व मदरसों को लेकर इन दिनों एक्शन में हैं। इस बीच सेशन में नौकरी से निकलने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read: अलीगढ़: PM मोदी और CM योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाली हेडमास्टर नुसरत जहां निलंबित, हिंदू धर्म के खिलाफ भी करती थी पोस्ट

राहुल चाहते हैं कि शिक्षण संस्थान में धर्म विशेष को वरीयता देने की बात कहते हुए शिक्षकों के बीच भेदभाव करने वाले ऐसे प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )