उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जनपद में वर्दी पहने इंस्पेक्टर द्वारा भाजपा सांसद लल्लू सिंह के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने सासंद के पैर छूने वाले एसएचओ अशोक कुमार (SHO Ashok Kumar) को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही उनके जगह पर दूसरा एसओ तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो शनिवार का है, लेकिन यह रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में असंद्रा थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह का वर्दी में अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह का पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एसएचओ अशोक कुमार सिंह सरकारी गाड़ी से उतरने के बाद टोपी उतारते हैं और सांसद लल्लू सिंह के पैर छूते हैं। लल्लू सिंह ने भी उनकी पीठ थपथपाई थी।
Also Read: UP Police विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए कई जिलों के कप्तान
दरअसल, अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह जिले में दयरामपुरवा नहर के पास जन विश्वास यात्रा के लिए पहुंचे थे। ऐसे में मौके पर ही गुजर रहे कोतवाल ने अपनी सरकारी रूकवाई और गाड़ी से उतरकर टोपी उतारने के बाद सांसद के पैर छूने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स द्वारा इस घटना को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
वहीं, रविवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वयारल होने के बाद जब पुलिस विभाग की किरकिरी होने लगी तो एसपी अनुराग वत्स ने इसे गंभीरता से लिया। इसके बाद एसपी ने एसएचओ अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर सुबेहा थाने की सराय गोपी पुलिस चौकी के प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष बनाया गया है।
बाराबंकी के असंदरा कोतवाल अशोक कुमार सिंह वर्दी में अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे थे।
कही पर साहेब लोग युवाओं को पकड़ पकड़कर जबर्दस्ती रोजगार दे रहे है।🤙😃🙏😜😜 pic.twitter.com/pX0NhgLAgJ
— Javead Teli (@mdjavead70) January 3, 2022
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर अशोक कुमार इससे पहले अयोध्या में तैनात थे और खुद को सांसद का करीबी बताते हैं। वहीं, मामले में एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। उसका संज्ञान लेते हुए अंसद्रा थाने के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है। इनकी जगह पर नए थाना प्रभारी को तैनाती दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )