अब अखिलेश यादव के एक और करीबी ACE Group के चेयरमैन अजय चौधरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के बाद अब इनकम टैक्स विभाग ने अखिलेश यादव के एक और करीबी नोएडा के बड़े बिल्डर अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) उर्फ संजू नागर (Sanju Nagar) के ठिकानों पर मंगलवार तड़के छापा मारा है। अजय चौधरी एसीई ग्रुप के चेयरमैन (ACE Group Chairman) हैं और लोगों के बीच संजू नागर के नाम से जाने जाते हैं। बहुत कम ही लोग उन्हें अजय चौधरी के नाम से जानते हैं।

इनकम टैक्स विभाग की टीमें तीन गाड़ियों में सवार होकर सुबह तड़के पांच बजे अजय चौधरी के ठिकानों पर पहुंचीं। बागपत के महरामपुर गांव के बाहर अजय चौधरी के फॉर्म हाउस पर भी इनकम टैक्स विभाग की टीमें मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अजय चौधरी के फॉर्म हाउस में प्रवेश करने के बाद गेट बंद कर लिया गया। बागपत के महरामपुर गांव निवासी अजय चौधरी उर्फ संजू नागर नोएडा में बिल्डर है, जबकि उनकी अन्य फर्म एसीई ग्रुप भी है।

Also Read: UP: अखिलेश के करीबी सपा MLC पुष्पराज जैन के यहां मिले 20 करोड़ की फर्जी खरीद और निवेश के डॉक्यूमेंट्स

एसीई ग्रुप के अजय चौधरी उर्फ संजू नागर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी बताया जाता है। इनके बागपत के साथ ही दिल्ली, नोएडा व आगरा के प्रतिष्ठानों यानी कुल 40 जगहों पर छापा मारा गया है। वह एनसीआर के बड़े बिल्डर्स में से एक हैं। बागपत के गांव महरामपुर निवासी अजय चौधरी उर्फ संजू नागर नोएडा में रहते हैं। मंगलवार की सुबह पांच बजे सात सदस्यीय आयकर विभाग की टीम ने अजय चौधरी के फॉर्म हाउस पर छापा मारा। अजय के परिवार में में बड़े भाई सतीश व मां हैं। फिलहाल गांव में परिवार का कोई सदस्य नहीं है। आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजीव प्रसाद की अगुवाई में टीम आई है।

इससे पहले इनकम टैक्स विभाग की टीम ने अखिलेश यादव के करीबी इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी की थी। जानकारी के अनुसार, पम्पी जैन के ठिकानों से इनकम टैक्स विभाग को तीसरे दिन 10 करोड़ रुपए की फर्जी खरीद और 10 करोड़ रुपए की बोगस एंट्री के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इससे पहले मिडिल ईस्ट से करीब 40 करोड़ रुपए के निवेश के कागजात पाए गए थे।

Also Read: अखिलेश यादव ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, बोले- सपा जहां से कहेगी वहां से लड़ लेंगे इलेक्शन

इनकम टैक्स विभाग की इस छापेमारी के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि बहुत दिनों से सब लोग कह रहे थे कि जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आएंगे, सपा समर्थकों के घर आयकर विभाग के छापे पड़ेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का डिजिटल मीडिया कैंपेन बेकार रहा है। उन्होंने कहा कि पुष्पराज जैन को ढूंढने गए थे, ढूंढ निकाला पीयूष जैन को जो इनके मिलने वाले हैं। खीझ मिटाने के लिए पंपी जैन के घर छापा मारा है। सपा को मिल रहे समर्थन से बीजेपी बौखला गई है। इसीलिए दिल्ली से नेताओं का आना जारी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )