उत्तर प्रदेश के बरेली बिथरी चौनपुर से विधायक राजेश मिश्र (Rajesh Mishra) उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा (Sakshi Mishra) और उनके कथित पति अजितेश (Ajitesh) की लव मैरिज में खुलासे पर खुलासे सामने आ रहा है. अजितेश की इंगेजमेंट और फेक सर्टिफिकेट के बाद अब अजितेश को लेकर उनके पड़ोसियों के बयान सामने आये हैं. जिसमें वे अजितेश की जमकर बुराई कर रहे हैं और उसके कई लड़कियों से संबंध होने की बात कह रहे हैं.
कल तक खुद को ठाकुर बताता था आज दलित बन गया
अजितेश के एक पड़ोसी कहते हैं कि कल तक ये लड़का अपने आपको ठाकुर बताता था, अपनी गाड़ी पर ‘यो-यो अभी सिंह’ लिखाकर चलता था. आज न्यूज़ चैनल पर बैठकर अपने आप को दलित बता रहा है. थाना प्रेमनगर, थाना इज्जत नगर में अभी का आपराधिक रिकॉर्ड है. सारा बरेली इस बात को जानता है. चरित्र से गिरा हुआ है. उन्होंने कहा कि हरीश जी (अजितेश के पिता) पूरनपुर से चुनाव लड़ना चाह रहे हों लड़ लें लेकिन किसी परिवार की ऐसे इज्जत न उछालें.
कई महिलाओं के साथ हैं नाजायज संबंध
एक पड़ोसी रवी लेखवानी ने बताया कि प्रेमनगर थाने चले जाइए, अजितेश के कई महलाओं के साथ नाजायज सम्बन्ध हैं. कई लड़कियों के साथ अफेयर हैं. 2016 में इसकी सगाई हुई थी जो दहेज़ के कारण टूट गयी थी. कच्चा नशा करता हैं. उन्होंने कहा कोई भी बाप हो भलें ही कितना गरीब हो लेकिन ऐसे लड़के के हाथ में अपनी लड़की का हाथ नहीं देना चाहेगा जो इतना कुकर्मी हो.
गुंडे प्रवत्ति का है अजितेश
पड़ोसी अमित बताते हैं कि इनका एक टाइल्स का शोरूम हैं. जिसपर करीब 50 लाख रुपये का कर्जा है. ये गुंडे प्रवत्ति के लोगों के साथ रहते थे. इनका चालचलन पूरा इलाका जानता है. इनका विधायक जी के घर आना-जान रहता था इसीलिए सभी इनसे डरते थे. ये किसी के भी घर में घुसकर मारपीट कर देते थे.
इस मामले में कुछ ऐसी तस्वीरें और खबर भी सामने आयीं हैं जिससे यह साबित होता है कि साक्षी के पति अजितेश की इससे पहले किसी और लड़की से सगाई हो चुकी थी. शादी के लिए 9 दिसंबर की तारीख तय थी. शादी की सारी तैयारियां भी हो गई थी. अजितेश से शादी करने के बाद लड़की के बाप का कहना है उसकी बेटी की काफी बदनामी इसकी भरपाई कौन करेगा. जिस मंदिर से विवाह का सर्टिफिकेट दिखाकर शादी का दावा किया जा रहा था अब उसी मंदिर के महंत ने सर्टिफिकेट को फर्जी करार दिया है. उनका कहना है कि हमारे मंदिर में न तो शादी होती, न ही कोई सर्टिफिकेट दिया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में कानूनी कार्यवाई करेंगे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )