बरेली: मास्क नहीं लगाने पर पकड़ा तो बदनाम करने के लिए लड़के ने रची साजिश, खुद के हाथ-पैर में कीले गाड़कर सिपाहियों पर लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आंशिक लॉकडाउन लगा है। इस दौरान बेवजह घूमने वालों और बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बरेली (Bareilly) जनपबद में मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई करने का मामला सामने आया है, जिसमें महिला का आरोप है पुलिस के तीन सिपाही (Constables) उनके बेटे को मास्क नहीं लगाने पर थाने उठा ले गए, जहां से उसे गायब कर दिया गया।


महिला का आरोप है कि काफी तलाश करने के बाद उनका बेटा मरणासन अवस्था में मिला। उसके हाथ और पैर में कीलें गड़ी हुई थीं। महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है। थाने पहुंची जोगी नवादा में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि चौकी की पुलिस के तीन सिपाही उसके बेटे को मास्क नहीं लगा होने की वजह से उठा कर ले गए थे।


Also Read: रामपुर: हाथों की मेहंदी भी नहीं छूट पाई थी उससे पहले ही उजड़ गया महिला दारोगा का सुहाग, कोरोना से सब इंस्पेक्टर पति की मौत


महिला ने कहा कि जब चौकी से पता किया गया तो जानकारी मिली कि उसके बेटे को कहीं भेजा गया है, लेकिन काफी तलाशने के बाद बेटा मरणासन अवस्था में मिला और उसके हाथ पैरों में कील गड़े हुए थे। जब इसकी जानकारी दोबारा पुलिस चौकी को दी गई तो वह उल्टा पीड़ित को ही जेल भेजने की बात कह रहे हैं।


Also Read: मिसाल: कानपुर में सिपाही ने बनाई ब्लड डोनर्स की चेन, अब तक 400 लोगों को दी नई जिंदगी, कमिश्नर भी बने मुहीम का हिस्सा


इसके बाद पीड़ित मां ने एसएसपी के पास गुहार लगाई। एसएसपी ने मामले की जानकारी की तो पता चला कि लड़के के खुद ही पूरी साजिश रची और सिपाही पर आरोप लगा दिया। मामले में कार्रवाई की जा रही है। युवक की मां का कहना है कि पुलिस के आला अधिकारी अपने कर्मचारियं को बचाने के लिए उनके बेटे पर ही आरोप लगा रहे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )