उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद के फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक (Inspector Ramsevak) ने 3 स्मैक तस्करों को पकड़ने के बाद उनमें से 2 को सात लाख रुपए लेकर छोड़ दिया। वहीं, तीसरे के थाने में बंद होने के दौरान उसके करीबियों की आवाजाही से मामला सुर्खियों में आ गया। उधर, इसकी खबर जब एसएसपी अनुराग आर्य को लगी तो उन्होंने गुरुवार की सुबह एसपी दक्षिणी को सीओ को जांच के लिए थाने भेजा। वहीं, रेड पड़ते ही इंस्पेक्टर दीवार फांदकर एक दलाल संग भाग निकला।
आवास से 9.96 लाख रुपये बरामद
अफसरों ने तलाशी के दौरान उसके आवास से 9.96 लाख रुपये बरामद किए गए। इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। फरीदपुर पुलिस ने बुधवार रात गांव नवदिया अशोक निवासी आलम व नियाज अहमद सहित तीन लोगों को स्मैक तस्करी के आरोप में पकड़ा था। उनके पकड़ते ही गिरोह सरगना व अन्य साथी सक्रिय हो गए।
Also Read: लखनऊ: महिला दारोगा के पीछे पड़ा शोहदा, 84 नंबर ब्लॉक किए, फिर भी कर रहा परेशान
उन्होंने रात में ही इंस्पेक्टर रामसेवक से उन्हें छोड़ने की बात की। दो लोगों को छोड़ने का सौदा सात लाख रुपये में तय हुआ। तीसरा व्यक्ति रुपये नहीं दे पाया तो उसे इंस्पेक्टर ने नहीं छोड़ा। सात लाख रुपये लेने के बाद आलम और नियाज को रात में ही छोड़ दिया।
बरेली में फरीदपुर इंस्पेक्टर के आवास से 9 लाख रुपए मिला है, एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई और इंस्पेक्टर राम सेवक थाने की दीवाल कूद कर फरार हो गए ! #bareilly #BAREILLYNEWS pic.twitter.com/NoRJoGNIXF
— Avneesh Upadhyay (@avneeshofficial) August 22, 2024
थाने के कर्मचारी ने एसएसपी को दी जानकारी
सूत्रों के मुताबिक इंस्पेक्टर की कारस्तानी की जानकारी थाने के ही किसी कर्मचारी ने एसएसपी अनुराग आर्य को दे दी। उन्होंने बृहस्पतिवार सुबह पहले सीओ गौरव सिंह और फिर एसपी दक्षिणी मानुष पारीक को थाने भेजा। इंस्पेक्टर के कार्यालय पर अधिकारी अपनी टीम के साथ तलाशी लेने लगे तो वह मौका पाकर एक दलाल के साथ थाने से फरार हो गया।
Also Read: UP Police Exam: अभ्यर्थियों को मिलेगा 5 मिनट का अतिरिक्त समय, भर्ती बोर्ड ने जारी किया निर्देश
एसपी दक्षिणी ने इंस्पेक्टर कार्यालय के ठीक पीछे बने आवास की तलाशी ली। यहां एक जगह सात लाख तो दूसरी जगह से करीब 2.96 लाख रुपये बरामद किए गए। सीओ ने भ्रष्टाचार संबंधी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताते हैं कि इंस्पेक्टर सरकारी मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शिकायत पर तलाशी ली गई तो फरीदपुर इंस्पेक्टर के कमरे से करीब 9,96,000 रुपये बरामद किए गए हैं। इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है। इसके अलावा भी इस घटनाक्रम में थाने के किसी कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध मिली तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )