उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police Exam) में अभ्यर्थियों को पांच मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष/डीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि अभ्यर्थियों ने परीक्षा के समय में अतिरिक्त पांच मिनट प्रदान किए जाने की मांग की थी। जिस पर बोर्ड ने अतिरिक्त पांच मिनट प्रदान किए जाने का निर्णय किया है।
अभ्यर्थियों की तरफ से की गई थी मांग
केंद्र व्यवस्थापकों व अन्य संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त समय को लेकर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। यूपी पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर भी यह जानकारी साझा की है। एक अधिकारी का कहना है कि कई बार अभ्यर्थियों की चेकिंग व सुरक्षा से जुड़े अन्य कारणों से कुछ अभ्यर्थियों को एक-दो मिनट की देर भी हो जाती है। ऐसे में अभ्यर्थियों के तरफ से अतिरिक्त समय देने की मांग की गई थी।
परीक्षा समय के साथ अतिरिक्त पांच मिनट के अभ्यर्थियों के आग्रह पर, सम्यक विचारोपरान्त, बोर्ड द्वारा पांच मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।इस संबंध में केन्द्र व्यवस्थापकों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं।
-अध्यक्ष…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 17, 2024
बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 2 शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच होगी।
20 लाख से अधिक ने डाउनलोड की जिला सूचना पर्ची
वहीं, बोर्डट की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र के जिले की जानकारी कर सकते हैं। यह सुविधा शुक्रवार शाम पांच बजे शुरू की गई थी। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार अब तक 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने जिला सूचना पर्ची डाउनलोड की है।
Also Read: मुरादाबाद: पत्नी को गर्म पेंचकस से दागने वाला सिपाही फरार, पुलिस ने माता-पिता को भेजा जेल
वेबसाइट पर अधिक दबाव होने के कारण सूचना डाउनलोड करने में समस्या आने पर अभ्यर्थियों को एक प्रयास में असफल रहने पर लगभग 20 मिनट बाद दोबारा प्रयास करने की सलाह दी गई है। वहीं प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से तीन दिन पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )