बरेली: इकरा ने इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म, प्रीति बन आकाश संग रचाई शादी, बोली- तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतियों से नफरत

उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद (Bareilly) में शुक्रवार को अगस्त्य मुनि आश्रम में शुद्धिकरण के बाद मुस्लिम युवती इकरा (Iqra) से प्रीति बन गई और अपने प्रेमी आकाश के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। प्यार की खातिर दोनों ने अपने घर भी छोड़ दिए हैं।

सूत्रों ने बताया कि रामपुर के टांडा निवासी आकाश और सिरौली निवासी इकरा के बीच पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आकाश 9वीं पास है और इकरा उर्फ प्रीति ने पांचवीं तक की पढ़ाई की है। आकाश ने बताया कि वह इकरा के गांव के पास मैच खेलने जाता था। इसी दौरान दोनों के बीच जान-पहचान और फिर बातचीत शुरू हो गई।

Also Read: सीतापुर: शीबा ने राधिका बन प्रेमी रामू से किया विवाह, कहा- हिंदू लड़कों से शादी करें मुस्लिम लड़कियां, इज्जत-सम्मान से बिताएं जीवन

इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और 2021 में दोनों घर छोड़कर भाग निकले। उस वक्त दोनों नाबालिग थे, जिसकी वजह से इकरा के घरवालों ने आकाश के खिलाफ सिरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और इकरा को आर्य समाज अनाथालय में रहना पड़ा।

इसके बाद आकाश को जमानत मिल गई और इकरा भी घर पहुंच गई। वहीं, जब दोनों बालिग हो गए तो दोबारा घर छोड़ दिया। इस बीच शुक्रवार को दोनों अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे और वहां पर पंडित केके शंखधार ने इकरा का शुद्धिकरण कराकर उनके विवाह की रस्में पूरी कराईं।

Also Read: बरेली: मुस्लिम युवती ‘सबा’ ने इस्लाम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म, प्रेमी संग शादी रचाकर बनी ‘सोनी’

इसके बाद इकरा ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम प्रीति रख लिया। इकरा ने कहा कि उसे तीन तलाक, हलाला जैसी खराब प्रथाओं से नफरत थी। यही वजह है कि उसने आकाश से शादी कर हिंदू धर्म स्वीकार किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )