उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के फरीदपुर में रविवार की रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raja) ने भड़काऊ बयान दिया है। तौकीर रजा ने कहा कि अगर अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेना है, आजम खां के ऊपर हुए जुल्मों का बदला लेना है तो मुसलमानों तुम्हें खुद को बदलना होगा। अगर अपने हालात दुरूस्त रखना चाहते हो तो तुम्हें अपने तौर-तरीके बदलने होंगे। मुसलमानों जैसा बनना होगा। अगर तुम नहीं बदले इससे भी बुरा हश्र होगा।
दरअसल, 11 मई के लिए निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बरेली में मतदान होगा। इससे पहले फरीदपुर के गोटिया मोहल्ला में आईएमसी चीफ मौलाना तौकीर रजा ने भड़काऊ बयानबाजी कर डाली। रजा आईएमसी के समर्थित प्रत्याशी इफ्तिखार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमान पर जब भी जुल्म और ज्यादती हुई है। उन्होंने कभी उसकी बिरादरी नहीं देखी।
मौलाना तौकीर रज़ा कह रहे है की अतीक और अशरफ की मौत का बदला लिया जायेगा@STF_oficial @Uppolice @PrashantK_IPS90 ध्यान दे pic.twitter.com/b2pVlsZPST
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) May 9, 2023
उन्होंने कहा कि अतीक-अशरफ की हत्या और आजम खां की जिल्लत के लिए जितनी जिम्मेदार भाजपा है, उससे कम जिम्मेदार समाजवादी पार्टी भी नहीं है। अखिलेश यादव का उतना ही हाथ है, जितना भाजपा का हाथ है। निकाय चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि तुम्हें एक मौका मिला है। यह बताने के लिए कि तुम एकजुट हो जाओ।
Also Read: सपा के समय कानपुर में बनते थे कट्टे, आज बन रहा है डिफेंस कॉरिडोर: योगी
मौलाना तौकीर रजा खान से जब पूछा गया कि सरकार भाजपा की है, अतीक-अशरफ की सुरक्षा की जिम्मेदारी भाजपा सरकार की बनती है तो उन दोनों की हत्या में सपा का हाथ कैसे आ गया। इस पर तौकीर रजा खां ने कहा कि सपा ने ऐसे हालात बनाए तो हत्या हो गई। कहा कि विधानसभा में तकरार होती है। सपा उकसाने का काम करती है। एक तरह से ऐसे समझ लीजिए कि एक ने उकसाया और मेरे पास ताकत है, मैंने मारकर दिखा दिया। आप कुछ नहीं कर सके।
बता दें कि इससे पहले 18 अप्रैल को तौकीर रजा खां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका पर सवाल उठा चुके हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि इस हत्याकांड में मुख्यमंत्री का हाथ है या नहीं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )