गोधरा कांड से जोड़ा हल्द्वानी की हिंसा
यही नहीं, मौलाना तौकीर रजा ने हल्दिवानी की हिंसा को गोधरा कांड से भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि हम लोग फसाद नहीं चाहते हैं, लेकिन हमें सताने की कोशिश हुई तो चुप नहीं बैठेंगे। मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस दौरान मौलाना उकसाने और धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल करने लगे।
मौलाना ने कहा कि हमने अपने युवाओं को नियंत्रित किया हुआ है, अगर वे अनियंत्रित हुए तो सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगी। देश अब हल्द्वानी बन चुका है। अब हम मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं। पुलिस सिर पर गोली मारकर मुसलमानों को खत्म करना चाहती है। हमारा खून भी खींच लोगे तो भी दिल में हिंदुस्तान रहेगा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, पुलिस और अदालतें सरकार के दबाव में काम कर रही हैं। ये सभी मिलकर मुसलमानों का शोषण करना चाहते हैं। यदि सरकार रेफरी बन जाए तो मुसलमान पंजा लड़ाने को तैयार हैं।
मुफ्ती सलमान अजहरी की तारीफ
इस दौरान मौलाना ने भड़काऊ भाषण मामले में गिरफ्तार मुफ्ती सलमान अजहरी को तरफदारी करते हुए रिहाई की मांग की। रजा ने बुलडोजर की कार्रवाई पर कहा कि पुलिस और प्रशासन अदालत न बने। सुप्रीम कोर्ट के अधिकारों का हनन हो रहा है। अगर कोई अपराधी है तो उसके मकान, मदरसा और मस्जिद पर बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है? इसका विरोध करेंगे। मेरे घर या रिश्तेदारों के घर बुलडोजर भेजो या ईडी-सीबीआई, मैं डरने वाला नहीं हूं। षड्यंत्र के अंतर्गत मेरी सुरक्षा हटाई गई।