आगरा: पुलिस आयुक्त ने लागू किया नया सिस्टम, सामान्य सिपाही भी बना ‘सुपर कॉप’

उत्तर प्रदेश के आगरा कमिश्नरेट (Agra Commissionerate) में पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ ने बीट प्रणाली (Beat System) लागू कर दी है। कमिश्नरेट में 1,683 बीट बनाई गई हैं। सिटी जोन में 616 बीट हैं। पूर्वी और पश्चिमी जोन में 1068 बीट बनाई गई हैं। सिपाही अब बीट पुलिस ऑफिसर (बीपीओ) कहलाएंगे। बीट क्षेत्र की जिम्मेदारी अब बीपीओ के पास होगी।

वारदात होने पर अब सीधे थाना प्रभारी नहीं होंगे जिम्मेदार

अपनी पनी बीट के सारे सत्यापन और प्रार्थना पत्रों की जांच अब वही करेंगे। किसे पाबंद किया जाए और कौन गुंडा बनना चाहिए, बीपीओ तय करेंगे। बीट क्षेत्र में कोई घटना होने पर जवाबदेही भी बीपीओ की होगी। कोई वारदात होने पर अब सीधे थाना प्रभारी जिम्मेदार नहीं होंगे। बता दें कि थानों में अभी तक परंपरागत व्यवस्था चली आ रही थी।

Also Read: लखनऊ: फर्जी IAS बन महिला सिपाही को फंसाया, तमंचा दिखाकर रेप और हड़पी सैलरी, फिर धमकी देकर रचाई शादी

इन कामों की मिली है जिम्मेदारी
  • पासपोर्ट, किराएदार, शस्त्र लाइसेंस, चरित्र प्रमाण पत्र आदि सत्यापन करेंगे।
  • पुलिस स्टेशन में बीट इलाके में आने वाले प्रार्थना पत्रों की जांच करेंगे।
  • न्यायालय से प्राप्त होने वाले समन, नोटिस आदि तामील कराएंगे।
  • विभिन्न अपराधों, गोकशी, जुआ-सट्टा, वेश्यावृत्ति, अवैध शराब की बिक्री, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध दवाओं का विक्रय, अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री, अवैध कटान, अवैध खनन व परिवहन, बच्चों की स्मगलिंग की इंफॉर्मेशन कलेक्ट कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
  • अपने क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त पर जाएंगे। क्षेत्र में होने वाले जुलूसों, गोष्ठियों के संबंध में बीपीओ के पास जानकारी होनी चाहिए।
  • क्षेत्र में कौन-कौन से अवैध धंधे और अपराध होते हैं, इसकी जानकारी रखेंगे। कार्रवाई करेंगे।
  • अपने क्षेत्र में सभी अवैध धंधों पर अंकुश लगाएंगे।
  • शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने को 107/116, 151 और 133 की कार्रवाई करेंगे।
  • बीट क्षेत्र के संपन्न लोगों के कॉन्टैक्ट में रहेंगे।

Also Read: हापुड़: पिंक बूथ पर तैनात महिला दारोगा ने खाया जहर, हालत बिगड़ने पर साथी पुलिसकर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल, परिजनों ने साधी चुप्पी

बीपीओ को बीट बुक रखनी होगी तैयार

ऐसे में पुलिस कमिश्नर थाना क्षेत्र की किसी बीट में क्या चल रहा है, यह जानने के लिए सीधे बीपीओ से संपर्क जानकारी ले सकेंगे। बीपीओ को बीट बुक तैयार रखनी होगी। हर सप्ताह एसीपी उसका अवलोकन करेंगे। क्षेत्र में कोई घटना होने पर सीधे बीपीओ से पूछताछ होगी। इसके बाद चौकी और थाना प्रभारी का नंबर आएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )