उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में 20 दिन पहले इस्लाम छोड़ सनातन धर्म अपनाने वाली शहनाज (Shahnaz) उर्फ सुमन को अब परिवार के लोगों ने टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी है। शहनाज उर्फ सुमन के चाचा, दादा और अन्य परिजनों ने धमकी दी थी कि दोनों के टुकड़े कर दिए जाएं। ऐसे में सुमन के पति अजय ने जान का खतरा जताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
शहनाज ने अजय से की थी शादी
मामले में बतयाा गया कि 2 दिन पहले अजय की मां का भी पीछा किया गया। इसके बाद सुमन और अजय ने ऑनर किलिंग के डर से शुक्रवार की शाम बरेली में किराए का कमरा भी खाली कर दिया है। दरअसल, बरेली के भोजीपुरा इलाके के सागलपुर गांव निवासी शहनाज की दोस्ती अपने ही गांव के अजय से दोस्ती थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
Also Read: अलीगढ़ में RSS के नगर कार्यवाहक पर जानलेवा हमला, बोलेरो सवार बदमाशों ने घेरकर मारी गोली
29 नवंबर को शहनाज ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम सुमन रख लिया। इसके बाद बरेली के मंदिर में शहनाज उर्फ सुमन ने अजय से शादी की। शादी हिंदू-रीति रिवाज से की गई। धर्म परिवर्तन करके शादी करने के बाद प्रेमी युगल एसएसपी बरेली के ऑफिस में पहुंचा और कहा कि मुझे धमकी मिल रही है, कभी भी हमारी हत्या हो सकती है। जिसके बाद एसएसपी ने आश्वासन दिया था कि धमकी के मामले में पुलिस जांच कराकर कार्रवाई करेगी।
अजय ने बताया कि मैं और मेरे परिवार को कुछ लोगों ने धमकी दी है। इसकी वजह से मेरे परिवार के लोग घर से नहीं निकल रहे हैं। शहनाज उर्फ सुमन के चाचा जाकिर, भाई वाजिद, दादा लियाकत ने धमकी देते हुए कहा कि दोनों जहां भी मिलें उन्हें निपटाना है, भले ही जेल जाना पड़े। किसी भी कीमत पर इन्हें नहीं छोड़ना हैं। प्रेमी युगल ने आशंका जताई है कि हमारी कभी भी हत्या हो सकती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )