बरेली: मुस्लिम युवती उजमा बनीं उर्मिला, प्रेम भागीरथ संग मंदिर में रचाई शादी, 2 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में मुस्लिम युवती उजमा (Uzma) ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ मंदिर में शादी रचा ली है। अब वह उजमा से उर्मिला बन गई है। उजमा बताती हैं कि वह भगवान शिव की भक्त हैं।

परिजनों को पंसद नहीं था दोनों का रिश्ता

मिली जानकारी के अनुसार, उजमा का पड़ोस में ही रहने वाले हिंदू युवक भागीरथ के साथ 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उजमा भागीरथ से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके परिजनों को यह रास नहीं आया। उन्होंने उजमा पर प्रतिबंध लगा दिए कि वह अकेले घर से बाहर नहीं जाएगी।

Also Read: बरेली: प्रेमी के लिए सबीना ने छोड़ा इस्लाम, धर्मांतरण कर बन गई सोनम, कहा- मुझे हिंदू धर्म में अधिक विश्वास

इसके साथ ही उसके परिजन निकाह के लिए लड़का तलाश कर रहे थे। यह देख उजमा चोरी-छिपे अपने घर से निकली और भागीरथ से जाकर मिली। इसके बाद रविवार को दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली। साथ ही अपना नाम उजमा से बदलकर उर्मिला रख लिया।

भागीरथ और उर्मिला पीलीभीत के न्यूरिया स्थित हुल्करी ढकिया गांव के निवासी हैं। भागीरथ ने बताया कि उजमा को लेकर मढ़ीनाथ स्थित अगत्स्य मुनि आश्रम पहुंचे। वहां दोनों ने बालिग होने के प्रमाणपत्र दिखाए, तब आचार्य केके शंखधार ने शादी की रस्में पूरी कराईं।

Also Read: बिजनौर की अमरीना ने छोड़ा इस्लाम, बरेली में धर्मांतरण कर बनी राधिका, प्रेमी संग मंदिर में रचाई शादी, फोन कॉल से शुरू हुई थी दोस्ती

शादी के बाद उर्मिला (उजमा) ने कहा कि गांव के हिंदू परिवारों की परंपराओं को देखती थी। भागीरथ से संपर्क हुआ तो देवी, देवताओं के बारे में जाना। बोलीं, मैं भगवान शिव की भक्त हूं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )