बरेली: बिरयानी की दुकान का अतिक्रमण हटाने से बौखलाए नवाज और उसके साथी, छुरे से जानलेवा हमला कर BJP नेता को किया घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में सावन माह के पहले दिन ही बवाल हो गया। यहां राजेंद्रनगर में मोहम्मद इनाम (Mohammad Inam) की बिरयानी की दुकान (Biryani Shop) का अतिक्रमण तोड़ने से बौखलाए लोगों ने छुरे से भाजपा नेता अंकित भाटिया की दुकान पर हमला कर दिया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट, पथराव और तोड़फोड़ में बीजेपी नेता भाटिया (BJP Leader Ankit Bhatia) समेत दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। वहीं, घटना की जानकारी होने पर अफसर बड़ी संख्या में पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद हालात पर काबू पा लिया गया।

जानकारी के अनुसार, नगर निगम की अतिक्रमण निरोधी टीम गुरुवार की शाम करीब चार बजे राजेंद्र नगर में रामजानकी मंदिर के पास एक मार्केट में अल नवाज नाम से संचालित चिकन बिरयानी की दुकान पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। नाले पर किया गया पक्का निर्माण तोड़ने पर दुकान संचालक नवाज की टीम से नोकझोंक हुई, लेकिन टीम ने निर्माण ध्वस्त कर दिया और लौट गई।

Also Read: बरेली: RSS नेता को बंधक बनाकर पीटा, फर्जी मुकदमें में फंसाकर दी एनकाउंटर की धमकी, 2 दारोगा समेत 6 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR

इसके बाद नवाज और उसके साथी दुकानदारों ने पड़ोसी बीजेपी नेता व दवा कारोबारी अंकित भाटिया, हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी कमल राणा, नरेंद्र राणा आदि पर छुरों से हमला कर दिया। नवाज का मानना था कि इन्हीं लोगों ने नगर निगम में शिकायत करके कार्रवाई कराई है। हमला होते ही दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पथराव भी किया गया।

इस हमले में भाजपा नेता अंकित भाटिया और दूसरे पक्ष से हन्नान, मुजीब और नवाज घायल हो गए। हंगामा होते देख कुछ ही देर में आसपास का पूरा बाजार बंद हो गया। भीड़ सड़क पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई।

Also Read: आजमगढ़: इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमी से शादी करने वाली मुस्लिम लड़की ने जताया खतरा, VHP ने ली सुरक्षा की जिम्मेदारी

मामले में भाजपा नेता यतिन भाटिया की ओर से थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि दूसरे पक्ष के बानखाना निवासी मोहम्मद इनाम, मोहम्मद नवाज अली, रहीस, हसनान, मुजीब और कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें उनके भाई अंकित भाटिया चाकू लगने से गंभीर घायल हो गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लोग शांत हो गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )