उत्तर प्रदेश में इस वक्त पूरी तरह से चुनावी माहौल चल रहा है। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी भी काफी हद तक बढ़ गई है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब प्रचार प्रसार भी बंद हो गया है। पर कई जगह से खबरें आ रही हैं, कि प्रत्याशी मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रुपए बांट रहे हैं। ऐसे में अब बरेली जिले में शादियों में भी पुलिस तैनात की गई है। इसके साथ ही जिले के सभी बार्डर पर पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग करने में लगी है। ताकि कहीं भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए।
सादे कपड़ों में पुलिस तैनात
जानकारी के मुताबिक, बरेली में विधानसभा की 9 सीटों पर प्रत्याशियों के बीच चल रहे घमासान के बीच अब 14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग और पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। जिसके चलते जगह जगह बैरीकेडिंग लगाई गई है। इसके साथ ही जिले में 2 दिन के अंदर होने वाले सभी शादियों की निगरानी कर रही है।
इसके पीछे का कारण यह है कि कहीं शादियों की आड़ में प्रत्याशी मतदान को लेकर रुपये न बांटने लगे। जिले में हाेने वाली इन शादियों की निगरानी के लिए थाना स्तर पर सिपाही तैनात किए गए है। जो प्रत्येक शादी में सादे वस्त्रों में निगरानी कर रहे हैं। ताकि कहीं कोई प्रत्याशी शादी की आड़ में मतदान रुझाने के लिए रुपये न बांटने लगे।
प्रत्येक वाहन की हो रही चेकिंग
बता दें कि बरेली जिले के सभी बार्डर पर 29 बैरियर बनाकर पुलिस अब प्रत्येक वाहनों की चेकिंग कर रही है। मतदान को लेकर पुलिस 24 घंटे प्रत्येक वाहनों की चेकिंग कर रही है। इस दौरान शादी में शामिल होने वाले बरातियों के वाहन हो या फिर दुल्हा-दुल्हन के वाहन हो पुलिस एक-एक वाहन को मुस्तैदी से चेक कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )